प्रतिभा बन्धन की मोहताज नहीं

आजमगढ(उत्तर प्रदेश),17 अगस्त 2018। कठिन परिश्रम, लगन और सार्थक प्रयास से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है ,इसे सिद्ध किया है जिले के तहसील सगड़ी तहसील क्षेत्र के हरैया ब्लॉक के गढौरा मझौरा निवासी तेज प्रताप राय एवं सरिता राय की बड़ी पुत्री स्पर्धा राय ने। स्पर्धा राय ने अपने निरन्तर प्रयास से अपने लक्ष्य को हासिल किया है। उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सम्मिलित भूवैज्ञानिक तथा भू विज्ञानी परीक्षा 2017 में 17 वां स्थान प्राप्त कर गांव, क्षेत्र, जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उसकी कामयाबी पर विद्वज्जन काफी प्रफुल्लित है। उनका कहना है कि यदि परिजनों का सामिप्य व उचित सहयोग मिले तो बेटियां भी परिवार का नाम रोशन कर सकती हैं। स्पर्धा राय की यह सफलता क्षेत्र की बेटियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा ,जिससे वह भी अपने मकसद में कामयाब हो सकेंगी। ज्ञातव्य हैकि स्पर्धा राय बचपन से ही मेधावी छात्रा रहीं। उन्होंने अपने नाम की सार्थकता को सिद्ध करते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर बीएचयू से बीएससी एवं एमएससी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गई थी। अपनी मेहनत व लगन के बल पर वर्ष 2015 में वे भूविज्ञानी सहायक परीक्षा उत्तीर्ण कर हैदराबाद में सहायक भू वैज्ञानिक बन गयीं। वहीं नौकरी करते हुए उन्होंने पुन: वर्ष 2017 में यूपीएससी की परीक्षा दी थी। इस वरिष्ठ भू वैज्ञानिक परीक्षा में उन्होंने 17 वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि वे लगातार 10 से 12 घण्टे प्रतिदिन पढ़ती रही थी।गांव एवं तहसील क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाते हुए सफलता प्राप्त की है। उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है।

Views: 39

Leave a Reply