संदिग्ध! आश्रय गृह में एक लड़की सहित दो महिलाओं की मौत

पटना (बिहार),12 अगस्त 2018। शहर के राजीव नगर थाना क्षेत्र के नेपाली नगर में संचालित एक आश्रय गृह में दस अगस्त को एक लड़की सहित दो महिलाओं की संदिग्ध रूप से मौत के मामले में समाज कल्याण विभाग ने जांच आरम्भ कर दी है। समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार ने बताया कि गत 10 अगस्त की शाम को उक्त आश्रय गृह में रह रही दो महिलाओं की तबीयत खराब होने पर अतिरिक्त निदेशक, बाल संरक्षण कामत ने उन्हें पटना मेडिकल कालेज भेजा था,जबकि पटना मेडिकल कालेज अस्पताल के अधीक्षक डा. राजीव रंजन प्रसाद ने कहा था कि इन महिलाओं को अस्पताल में मृत लाया गया था। प्रसाद के इस रहस्योद्घाटन पर इस मामले की जांच पटना के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा विभाग के दो अतिरिक्त निदेशक, बाल संरक्षण राकेश और विनोद द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि उन लड़कियों को अस्पताल ले जाने वाले वाहन चालक ने उन्हें पीएमसीएच जीवित अवस्था में ले जाने की बात कही थी।
राजकुमार के अनुसार दोनों शवों का कल पोस्टमार्टम किया गया था। इनमें से 17 वर्षीया लड़की का अंतिम संस्कार अतिरिक्त निदेशक, बाल संरक्षण कामत और उक्त आश्रय गृह को संचालिका अनुमाया द्वारा कर दिया गया था जबकि दूसरी महिला के धर्म के बारे में पता नहीं होने के कारण उनका अंतिम संस्कार अबतक नहीं किया जा सका है।
उल्लेखनीय है कि गत 10 अगस्त को उक्त आश्रय गृह से चार लड़कियों ने फरार होने की कोशिश की थी। इस मामले मेे उस व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जिस पर एक लड़की को भगाने का आरोप लगा था। राजकुमार ने बताया कि इस तरह के तीन आश्रय गृह बिहार में हैं जहां मानसिक तौर पर बीमार लडकियों और महिलाओं को रखा जाता है। उन्होंने बताया कि जांच के अनुसार रिपोर्ट प्राप्त होने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

Views: 47

Leave a Reply