कामयाबी ! हत्यारा लूटेरा चढ़ा पुलिस के राडार पर

लखनऊ (उत्तर प्रदेश), 05 अगस्त 2018। हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र के राजभवन के समीप कैशवैन के सुरक्षा गार्ड इंद्रमोहन पर गोलियां दाग हत्या कर 6.44 लाख रुपये लूट कर फरार होने वाला लूटेरा लाख चालाकी के बावजूद अन्ततः पुलिस की गिरफ्त में आ गया। हत्यारा लूटेरा विनीत त्रिपाठी उर्फ विनय उर्फ बद्री रायबरेली के नगदीपुर अमरनगर का निवासी निवासी है। इस लूट व हत्या को चुनौती के रुप में लेते हुए लखनऊ पुलिस ने घटना के छठे दिन शनिवार की देर रात रायबरेली के लालगंज थाना क्षेत्र के भोला का पुरवा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा, बैग और 5 लाख रुपये भी बरामद किये हैं। बताया गया कि वह अपने परिवार के साथ कृष्णानगर के न्यू इंद्रपुरी कालोनी में किराए का मकान लेकर रहता था। सीसीटीवी फुटेज से लुटेरे की पहचान में सोशल मीडिया व लोगों ने भरपूर सहयोग किया। लोगों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस लुटेरे की पहचान में सफल रही। इसके बाद सबेरे हजरतगंज सीओ अभय कुमार मिश्रा सहित कई थानों के इंस्पेक्टर व पुलिस टीम ने उसके मकान पर छापा मारा लेकिन लुटेरा इससे पूर्व ही पत्नी और बेटियों संग वहां से फरार हो चुका था । तलाशी में पुलिस को उसके मकान से हत्या व लूट में इस्तेमाल बाइक, कैश वैन से लूटा गया पिट्ठू बैग, जूते और पिस्टल की मैगजीन बरामद हुई थी।
एडीजी जोन राजीव कृष्ण ने बताया कि गिरफ्तार विनीत शातिर अपराधी है, वह रायबरेली में हत्या समेत कई मामलों में अभियुक्त है और रायबरेली पुलिस ने हत्या के मामले में उस पर 2500 रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है। उसकी तलाश में कई टीमें लगाई गई थी, जिसके चलते पुलिस उसे पकड़ने में कामयाब रही।

Views: 29

Leave a Reply