प्रधानमंत्री ने किया औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास

लखनऊ (उत्तर प्रदेश),29 जुलाई 2018।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक एेतिहासिक कार्यक्रम में देश के जानेमाने उद्योगपतियों की मौजूदगी में 60 हजार 228 करोड़ रूपये की औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास किया। श्री मोदी ने 81 परियोजनाओं की आधारशिला पर प्रतीतात्मक हस्ताक्षर किए। इस मौके पर आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, अडानी ग्रुप के संस्थापक एवं चेयरमैन गौतम अडानी, एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा, लू लूू ग्रुप के प्रबंध निदेशक युसूफ अली, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के सह-संस्थापक योग गुरु बाबा रामदेव, टोरेंट ग्रुप के अध्यक्ष सुधीर मेहता, आईटीसी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजीव पुरी, जीएमआर लिमिटेड के चेयरमैन जीएम राव और जीवीके ग्रुप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक जीवीके रेड्डी मौजूद थे। श्री मोदी के हाथों शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं में रिलायंस जियो इंफोकाम की 10 हजार करोड रूपये,भारत संचार निगम लिमिटेड की पांच हजार करोड़ रूपये, इंफोसिस की 5000 करोड़ रूपये और टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज की 2300 करोड़ रूपये की लागत से लगने वाली परियोजनायें प्रमुख हैं।
इससे पूर्व समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया तथा औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के स्वागत भाषण से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री मोदी फरवरी में हुई इन्वेस्टर्स सम्मिट में शामिल हुए थे। अब इन मेगा परियोजनाओं के जरिए दो लाख से अधिक नौकरियों के सृजन की संभावना है। कार्यक्रम में देश के नामचीन उद्योगपतियों ने उत्तर प्रदेश के विकास के मद्देनजर उठाये जा रहे औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी की सराहना की।

Visits: 27

Leave a Reply