बरसात के कारण झील में तब्दील हुई सड़क

गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश),26 जुलाई 2018। दिल्ली सहित गाजियाबाद मे लगातार हो रही बारिश के कारण कई घरों मे पानी घुस गया है। तेज बरसात के चलते थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के वसुंधरा इलाके के सेक्टर-4 में एक सोसाइटी के बाहर सड़क टूट कर धंस गई है जिसके कारण धंसी सड़क में गिरता पानी किसी झरने जैसा लग रहा था। इसके साथ ही मार्च में खोली गई देश की सबसे बड़ी एलिवेटेड सड़कों में सुमार गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन एलिवेटेड रोड की तस्वीर भी सामने आ गयी। सुबह दिल्ली, एनसीआर समेत गाजियाबाद में हुई भारी बारिश में राजनगर एक्सटेंशन एलिवेटेड रोड पर भरी जलभराव हो गया। देखने पर यह
एलिवेटेड रोड नहीं, बल्कि एक नहर की तरह दिख रही थी। इस फ्लाईओवर से गुजर रहीं कई गाड़ियां इस जलभराव में फंस गईं। राजनगर से दिल्ली यूपी गेट के लिए बनाया गए इस फ्लाईओवर पर जलभराव के बाद लंबा जाम लग गया। यूपी गेट के पास अंडरपास में पानी भरने की वजह से भी लोग फंस गए।
उल्लेखनीय है कि गाजियाबाद में यूपी गेट से राजनगर एक्सटेंशन तक छह लेन वाले एलिवेटेड रोड का उद्घाटन इसी साल मार्च में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। 10.30 किलोमीटर लंबी यह एलिवेटिड सड़क दिल्ली से मेरठ, मुरादनगर और मोदीनगर को जोड़ती है।

Views: 28

Leave a Reply