ब्रिक्स सम्मेलन ! तकनीकी बदलाव आज की आवश्यकता – मोदी

प्रिटोरिया,26 जुलाई2018। जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स सम्मेलन के 10 वें संस्करण में सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तकनीक के बदलाव पर जोर दिया। मोदी ने कहा कि तकनीक के क्षेत्र मे तेजी से बदलाव हो रहे हैं, इसलिए हमें ऐसी पीढ़ीको तैयार करना है जो तकनीक के सही महत्व को समझें।उन्होंने ब्रिक्स देशों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि हम तकनीक में होने वाले शोध और नए बदलावों को अपनी शिक्षा प्रणाली में शामिल करना चाहिए ताकि बच्चे विज्ञान और तकनीक के पहलुओं को भी समझ सकें। उन्होंने कहा कि यदि बच्चे तकनीक का इस्तेमाल समझ गए तो निश्चित ही आने वाला भविष्य शानदार होगा।इसके साथ ही मोदी ने भारत सरकार की योजनाओं का परिचय देते हुए कहा कि हमने देश में ऐसी योजनाएं शुरू की हैं, जिसमें तकनीक की मदद से गरीबों को आर्थिक लाभ पहुंचाया जा रहा है और कामगारों की सामाजिक स्थिति को बेहतर बनाने में तकनीक ने बहुत साथ दिया है।
इससे पूर्व युगांडा की राजधानी कम्पाला के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपनी अफ्रीका यात्रा के तीसरे चरण में ब्रिक्स शिखर वार्ता में शामिल होने के लिए आज यहां पहुंचे ,जहां दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने उनका जोरदार ढंग से स्वागत किया।

Views: 15

Leave a Reply