रेल व्हाट्सऐप सेवा! सेकेंडों में प्राप्त करें ट्रेन की जानकारी

नई दिल्ली, 24 जुलाई 2018। रेल यात्रा को सुगम व आसान बना यात्रियों को परेशानियों से बचाने के लिए भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए नई सुविधा प्रदान की है। अब सफर शुरू करने से पूर्व ही रेलवे आपको ट्रेन की सम्पूर्ण जानकारी आपके व्हाट्सऐप पर उपलव्ध करायेगी। इस सुविधा के लिए रेलवे ने ट्रैवल कंपनी ” मेक माई ट्रिप”का साथ लिया है। इसके द्वारा पलक झपकते ही यात्रियों को ट्रेन की सम्पूर्ण जानकारी सेकेंडो में प्राप्त हो जाएगी।
रेलवे की इस सुविधा से यात्री ट्रेन की जानकारी यथा ट्रेन किस समय किस प्लैटफॉर्म पर आएगी,उसका बुकिंग स्टेटस, कैंसल आदि सारी जानकारी मात्र एक नंबर से प्राप्त कर लेंगें।
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्री को यात्रा करने वाली ट्रेन का नम्बर 7349389104 नंबर पर ह्वाट्सएप करना होगा। मैसेज भेजने के दस सेकंड में आपको उस ट्रेन की सारी जानकारियां उपलब्ध हो जायेगी। इसके लिए इंटरनेट का नेटवर्क में बना रहना आवश्यक है।व्हाट्सऐप की इस सुविधा से रेलवे के हेल्पलाइन नं. 139 पर कॉल करने की झंझट से छुटकारा मिल जायेगा।

Views: 161

Leave a Reply