प्लेन क्रैश!️ हिमाचल में मिग 21 क्रेश, पायलट की हुई मौत

नई दिल्ली, 18 जुलाई 2018। वायुसेना का मिग 21 विमान आज अपरांह 1.40 बजे हिमाचल के कांगड़ा जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें पायलट की मृत्यु हो गई। वायुसेना का यह विमान पठानकोट से आ रहा था, और सम्भवतः क्रेश होने से पूर्व पायलट को विमान की खराबी का आभास हो गया जिससे पायलट विमान को आबादी क्षेत्र से दूर ले जाकर कितनी जिन्दगियों को बचाने में तो सफल रहा,पर अपनी जिन्दगी न बचा सका । घटना की सूचना पाते ही स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर रवाना हो गये है। एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि एयरफोर्स का विमान मिग-21 जवाली के पास क्रैश कर गया है। फिलहाल मौके पर प्रशासन पहुंच गया है और इसकी पड़ताल की जा रही है। स्थानीय लोगों ने आसमान से विमान गिरते देखा और नीचे गिरते ही इसका मलबा काफी दूर तक फैल गया था।

Visits: 36

Leave a Reply