अनिश्चितकालीन हड़ताल पर आशा कार्यकर्ती

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),16 जुलाई 2018।अपनी चौदस सूत्रीय लंबित मांगों के समर्थन में, आशा बहू आशा संगिनी वेलफेयर एसोसिएशन चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के तत्वावधान में सोमवार को महिला चिकित्सालय में अनिश्चितकालीन हड़ताल आरम्भ कर दी। नारेबाजी व प्रदर्शन के बीच उन्होंने अपना आक्रोश व्यक्त किया और मांगे पूरी होने तक हड़ताल पर बने रहने की मंशा जताई।
वक्ताओं ने कहा कि जिला प्रशासन मांगों की अनदेखी कर रहा है। कई बार धरना-प्रदर्शन व सीएमओ को पत्रक देने के बावजूद समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया जिसके चलते यह कदम उठाना पड़ा।उनकी प्रमुख मांगों में मानदेय बढ़ाने, राज्य कर्मचारी का दर्जा देने, नसबंदी की समय सीमा सुबह 10 से शाम पांच तक निर्धारित करने, शोषण बंद करने, कुष्ठ रोगी खोज अभियान के तहत ड्यूटी लगाने पर अतिरिक्त मानदेय देने आदि की मांगे थीं। कार्यवाहक अध्यक्ष लालसा गुप्ता ने कहा कि एकजुट होने से ही समस्याओं का समाधान होगा। इसके लिए आशा कार्यकर्ता तैयार रहें। किसी भी हालत में हक हासिल करके ही दम लिया जाएगा। प्रदर्शन में नगीना, संगीता, रीता, उर्मिला, चंद्रप्रभा, पुष्पा, आराधना, कालिंदी, सीमा यादव, छाया देवी, इंदूमति, दुलारी व मनिता आदि उपस्थित रहीं।

Views: 49

Leave a Reply