धोखाधड़ी ! एटीएम की जानकारी मांग खाते से उड़ाये पचपन हजार

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),16 जुलाई 2018। ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी के कारण लोग आज भी साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं। सरकार व बैंकों द्वारा बार बार उपभोक्ताओं को आगाह किया जाता है कि कभी भी किसी के द्वारा फोन पर बैंक खाते की जानकारी मांगने वाले को खाते की कोई जानकारी न दें, बैंक आपसे ऐसी कोई जानकारी कभी नहीं मांगता है क्योंकि आपके खाते की सारी जानकारी बैंक के पास सदैव मौजूद रहती है।ऐसी जानकारी मांगने वाला आपके जानकारी प्राप्त कर आपके खाते से आपकी रकम उड़ा लेता है। ऐसी ही एक घटना सादात क्षेत्र के जबरापार निवासी दिनेश यादव के साथ घटी, जब साइबर अपराधी ने अपने को बैंक अधिकारी बता उनके खाते का एटीएम कोड खाते से 55 हजार रुपये उड़ा लिया। बताया गया है कि दिनेश यादव का बैक खाता भारतीय स्टेट बैंक सादात में है। शनिवार की शाम अचानक उसके मोबाइल पर एक काल आयी और काल करने वाले ने अपने को एसबीआइ बैंक का अधिकारी बताते हुए कहा कि तुम्हारा बैंकखाता शीघ्र बंद होने वाला है। आप अपना एटीएम नंबर व कोड बताओ ताकि आपका खाता अपडेट किया जा सके।खाता बंद होने की जानकारी पर उसने अपने बैंक खाते की सारी जानकारी फोन करनेवाले को दे दी।इस घटना के कुछ समय बाद उनके मोबाइल पर पचपन हजार रुपये खाते से निकाले जाने का मैसेज आया। मैसेज देखते ही उनके होश उड़ गये और उसने लोगों को इसकी जानकारी दी। पीड़ित दिनेश यादव ने इस सम्बन्ध में आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है।

Views: 40

Leave a Reply