बालीबाल ! अंकुर सिंह ने किया जिले का नाम रोशन

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),16 जुलाई 2018।
भारतीय जूनियर वालीबाल टीम में रेवतीपुर ब्लाक के युवराजपुर निवासी अंकुर सिंह का चयन होने से गांव, क्षेत्र व जनपदवासियों में हर्ष व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि युवराजपुर ने देश को कई खिलाड़ी दिये हैं जिन्होंने देश व विश्व पटल पर नाम रोशन किया है। ऐसा ही एक नाम इस गांव के रामबली सिंह का रहा जो वालीबाल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे।उन्होंने 1970 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत को विजय दिलाई थी। बाद में वह काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष भी रहे। बालीबाल के नये खिलाड़ी के रुप में अंकुर सिंह ने एक बार फिर इस गांव का नाम रोशन किया है। ज्ञातव्य है कि कुछ समय पूर्व अंकुर सिंह ने आल इंडिया नेशनल बालीबाल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया था जिसमें टीम को तृतीय स्थान मिला था।इस समय वह ग्वालियर में भारतीय टीम के प्रशिक्षण सत्र में मुख्य कोच अभिमन्यु सिंह के सानिध्य में प्रशिक्षण ले रहे हैं। अब वह बहरीन में आगामी 21 से 27 जुलाई तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय जूनियर एशियन चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे।

Views: 60

Leave a Reply