फीफा विश्व कप! कड़ी टक्कर में फ्रांस ने हासिल की जीत

नई दिल्ली, 16 जुलाई 2018। फीफा विश्व कप के फाइनल का रोमांचकारी मैच कल रविवार की रात फ्रांस और क्रोएशिया के बीच खेला गया।इस रोमांचक मुकाबले में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हरा दिया । इस दौरान एक जबर्दस्त टक्कर देखने को मिली ।
मैच के आरम्भ में क्रोेएशिया का प्रदर्शन आक्रामक रहा परन्तु खेल के 18वें मिनट में क्रोएशिया एक गलती कर बैठा और आत्मघाती गोल से फ्रांस ने 1-0 से बढ़त बना ली । इस दौरान क्रोएशिया के मारियो मैडरुकिच ने हैडर लिया अौर यह आत्मघाती गोल हो गया ।इसके बाद एक बार फिर क्रोएशिया ने फ्रांस के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया और 28वें मिनट में इवान पेरिसिच ने गोल दाग कर क्रोएशिया काे बाराबरी पर ला दिया ।इसके बाद आक्रामक हुए फ्रांस के एंटोनी ग्रीजमैन ने 39 वें मिनट में एक आसान गोल करते हुए फ्रांस को बढ़त दिला दी । इस के बाद क्रोएशिया के खिलाड़ियों के संघर्ष के मध्य फ्रांस एक बार फिर आक्रामक हुआ और 59वें मिनट में पॉल पोग्बा ने एक और शानदार गोल कर फ्रांस को 3-1 से बढ़त दिला दी। इसके बाद हौसलाबुलन्द फ्रांस की टीम इस मैच को अपने नाम करने के लिए जी जान लगा दिया और 65वें मिनट में लुकाज हेर्नांडेज ने फिर एक गोल करते हुए फ्रांस को 4-1 से आगे कर किया । इसके बाद कड़ी स्पर्धा के बीच 69वें मिनट में क्रोएशिया के मैंडजुकिच ने फ्रांस पर एक गोल दागा और इसके बाद क्रोएशिया की टीम ने काफी संघर्ष किया लेकिन वह फ्रांस की बराबरी करने में असफल रही । अन्ततः 20 वर्ष बाद विश्व कप 2018 का ताज फ्रांस के नाम रहा ।

Views: 31

Leave a Reply