वायु प्रदूषण! बचाव के लिए करें वृक्षारोपण

नई दिल्ली, 14 जुलाई 2018। देश में वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है। अकेले देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या इतनी गंभीर है कि आये दिन जनमानस को सांस लेने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अभी हाल में ही स्थिति यह बन गयी कि वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली में स्कूलों को बंद करना पड़ा और लोगों को दिन में घरों में ही रहने के लिए निर्देश जारी करना पड़ा। इसका खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है। बताया गया है कि वर्ष 2016 में वायु प्रदूषण से करीब 15 हजार लोगों की असमय मौत हो गई। वायु प्रदूषण में दिल्ली का विश्व में तीसरा स्थान है। इसी साल में प्रदूषण से मुंबई में 10500, चेन्नई और बंगलूरू में करीब 5,000 लोगों की असमय मौत हुई। जहरीली होती वायु के चलते मौत के मामले में शंघाई पहले पायदान पर है। यहां पीएम 2.5 प्रदूषण के कारण साल 2016 में 18,200 लोगों की मौत हुई, जबकि तीसरे नम्बर पर आने वाले बीजिंग में 17,600 लोग असमय मारे गए।
उल्लेखनीय है कि पीएम 2.5 का मतलब है, वायुमंडल में 2.5 मिमी से कम व्यास वाले कण जो सांस के जरिये शरीर के अंदर पहुंचकर नुकसान पहुंचा सकते हैं। अध्ययन के मुताबिक पीएम 2.5 के चलते लोगों को हृदय व श्वशन सम्बन्धित कई बीमारियां हो रही हैं। ज्ञातव्य है कि वायु शुद्ध करने का प्राकृतिक तरीका वृक्षारोपण ही है।

रिपोर्ट – राधेश्याम कुशवाहा

Views: 20

Leave a Reply