पूर्वांचल एक्सप्रेस वे!  पीएम ने किया शिलान्यास @ विरोधियों पर जम के बरसे तो योगी के नेतृत्व में की विकास की बात

आजमगढ़(उत्तर प्रदेश),14 जुलाई 2018। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को आजमगढ़ में बटन दबाकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया ।शिलान्यास करने के बाद अपने विशेष अंदाज से भोजपुरी में अपना वक्तव्य आरम्भ किया। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मायावती और अखिलेश यादव की चुटकी लेते हुए कहा कि जो लोग कभी एक दूसरे को देखना पसंद नहीं करते थे,आज वे एक साथ हो रहे हैं।इसके साथ ही उन्होंने यूपी की जनता को तो भविष्य के सपने दिखाने के साथ ही साथ कांग्रेस पर तीखा प्रहार भी किया। मोदी ने मंच से सवाल किया कि कांग्रेस वाले कहते हैं कि उनकी पार्टी मुस्लिमों की पार्टी है, तो क्या वे बता सकते हैं कि उनकी पार्टी में केवल मुस्लिम पुरूष ही हैं या महिलाओं के लिए भी कोई जगह है? यदि वे मुस्लिम महिलाओं का सम्मान करते हैं तो फिर क्यों तीन तलाक के विधेयक को रोके बैठे हैं? क्यों चुप हैं हलाला जैसे गंभीर विषय पर? तीन तलाक पर पीएम मोदी ने कहा ,ये राजनीतिक दल चाहते हैं कि तीन तलाक होता रहे, मुस्लिम महिलाओं का जीवन नर्क बना रहे। लेकिन मैं इन राजनीतिक दलों को समझाने की कोशिश करुंगा। बीजेपी सरकार के लिए देश ही परिवार है और देशवासी ही हमारे परिवार हैं’। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि तीन तलाक जारी रहे और मुस्लिम महिलाएं ऐसे ही मरती रहें।
उत्तर प्रदेश की चर्चा करते हुए कहा कि कि आज उत्तर प्रदेश के विकास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद पूर्वांचल में विकास की गंगा बहेगी।पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से यहां पर्यटन के साथ साथ रोजगार के नए अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गोरखपुर को एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा। बुंदेलखंड में भी एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा और यूपी नई बुलंदी पर जायेगा। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश ने जो विकास किया गया वह अद्भुत है। बड़े बड़े अपराधियों की स्थिति क्या है यह आपको पता है। अपराध और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण करके योगी जी ने प्रदेश में निवेश लाने का काम किया है। प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज, एम्स और बंद पड़े कारखानों को खोलने का काम किया जा रहा है। देश और गांवों में स्वराज का यही सपना महात्मा गांधी ने देखा था, बाबा साहेब आंबेडकर ने देखा था, पंडित दीनदयाल उपध्याय ने देखा था। समता और समानता की बात करने वाले कुछ राजनीतिक दलों ने इन महापुरुषों के नाम पर सिर्फ राजनीति का काम किया है पर सच्चाई यह है कि इन्होंने जनता और गरीबों के स्थान पर सिर्फ अपना और अपने परिवार का भला किया है। दलितों और गरीबों के बल पर उन्होंने सिर्फ अपनी तिजोरियां भरी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर किसानों से किया गया वादा पूरा किया है। पीएम ने कहा कि आज सभी परिवारवादी पार्टियां मिल करके अब आपके विकास को रोकने में जुटे हुए हैं उन्हें पता है कि अगर गरीब, किसान और पिछड़े सशक्त हो गए तो उनकी दुकानें बंद हो जायेगी। मोदी ने धर्म की राजनीति करने वाले इन दलों और परिवारवादी नेताओं से बचकर रहने हेतु जनता को आगाह किया।
21वीं सदी में जहां-जहां कनेक्टिविटी बढ़ती है वहां विकास बढ़ता है। आजादी के बाद से जितना काम हुआ था, उतना सिर्फ चार साल की बीजेपी सरकार ने करके दिखाया है। योगी जी की सरकार बनने के बाद गति और बढ़ गई है। योगी और मोदी दोनों के लिए यह देश ही उनका परिवार है। आपके सपने हमारे सपने हैं और आपकी आकांक्षाएं हमारी हैं और उन्हें पूरा करने की जिम्मेदारी भी हमारी है ,जिसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं। शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम योगी, राज्यपाल रामनाईक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री सुरेश सुहाना, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पांडेय आदि लोग उपस्थित रहें।

Views: 73

Leave a Reply