बम विस्फोट ! दहला पाक, चुनावी रैली में 75 की मौत, 150 से अधिक घायल

नई दिल्ली, 13 जुलाई 2018। पाकिस्तान के अलग अलग हिस्सों में दो चुनावी रैलियों मे हुए बम बिस्फोटों में आज एक शीर्ष राष्ट्रवादी नेता समेत तकरीबन 75 लोगों की मौत तथा 150 से अधिक लोगों के जख्मी होने की खबर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने बलूचिस्तान के मासतुंग क्षेत्र में बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) के नेता सिराज रायसानी पर अपना निशाना साधा। उस विस्फोट में बीएपी नेता रायसानी के साथ 69 अन्य लोगों की भी मौत हो गई। बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री फैज काकर और मासतुंग के उपायुक्त हबीब बलूच ने काकर ने इसकी पुष्टि की। इसी क्रम में भयंकर विस्फोट मे एएनपी नेता हारून बिल्लौर सहित 14 लोगों की मौत हो गयी। जिला पुलिस अधिकारी मुहम्मद अयूब अचकजई ने बताया कि घायल रायसानी की क्वेटा ले जाने के दौरान मौत हो गयी। वह बलूचिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री नवाब असलम रायसानी के भाई थे। अधिकारी इन बिस्फोटों की जांच कर रहे हैं। इस घटना से कुछ ही घंटा पहले खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू इलाके में मुत्ताहिदा मजलिस अमाल नेता अकरम खान दुर्रानी की रैली में विस्फोट हुआ था।

Visits: 53

Leave a Reply