क्रुद्ध किसानों ने फूंका सिचाई विभाग के अधिकारियों का पूतला

ग़ाज़ीपुर (उत्तर प्रदेश), 03 जुलाई 2018। अपने खेतों तक पानी न आने व सिंचाई विभाग के क्रियाकलापों से नाराज क्षेत्रीय किसानों ने बिरनो बाजार स्थित नलकूप संख्या18 जीजी पर आज सिचाई विभाग के एक्सईएन श्यामचंद चौधरी, एसडीओ संजय कुमार और जेई बशिष्ठ नारायण का पुतला फूंक अपने गुस्से का इजहार किया। ज्ञातव्य है कि बिरनो बाजार में राजकीय नलकूप संख्या 18 जी जी की हौज व नाली विगत 10 वर्षो से टूटी है। जिसके कारण सिचाई बाधित है। ग्रामीणों ने बताया कि जेई बशिष्ठ नारायण से शिकायत की गयी तो उल्टे उन्होंने किसानों को ही धमकी दे डाली। किसान ऋषभदेव सिंह का कहना है कि पिछले 10 वर्षों से नाली खराब होने से 300 बीधे धान की फसल की सिचाई नही हो पाती है और फसल सुखकर नष्ट हो जाती है, इससे उनका समय और धन दोनों बरबाद होता है। अबतक कई बार जिलाधिकारी और सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से लिखित शिकायत की गयी परन्तु अबतक नाली निर्माण नही कराया गया।किसानों का कहना हैकिे किसी तरह से सिचाई की व्यवस्था करके धान की नर्सरी लगा दिया है, परन्तु नलकूप की नाली खराब होने से किसान धान की रोपाई नही कर पा रहे है। किसानों ने चेतावनी दी कि सिंचाई समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो वे आन्दोलन को बाध्य होंगे। पुतला फूंकने वालों में ऋषभदेव सिंह, नितिन सिंह, जितेंद्र सिंह, सोनू गुप्ता, रामप्यारे गुप्ता, जयप्रकाश वर्मा, राहुल सिंह, हरिकेश सिंह, श्रीधर चौहान, उमाशंकर सिंह, किशन सिंह आदि लोग मौजूद थे। इस संदर्भ मे जिलाधिकारी के.बालाजी का कहना है कि किसानों के प्रदर्शन की जानकारी मिली है शीघ्र ही नाली का निर्माण कराया जायेगा। सिचाई विभाग के एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि नाली निर्माण के लिए ठेकेदार से बात की गई है। एक सप्ताह में नाली बनवाकर सिचाई की समस्या को दुरुस्त कर दिया जाएगा।

Views: 34

Leave a Reply