स्वास्थ्य सेवा! लोक बंधु अस्पताल में संचारी रोग नियंत्रण माह का हुआ शुभारंभ

लखनऊ (उत्तर प्रदेश), 02 जुलाई 2018। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आज सोमवार को कानपुर रोड स्थित लोक बंधु अस्पताल से संचारी रोग नियंत्रण माह का शुभारंभ किया। यह माह दो जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा। संचारी रोग एवं दिमागी बुखार की रोकथाम हेतु गोरखपुर एवं बस्ती समेत प्रदेश के 38 जिलों में संचारी रोग नियंत्रण माह मनाया जाएगा। इस अभियान में खासकर गोरखपुर और बस्ती मण्डल के सभी जिलों के गांवों में जापानी इन्सेफ्लाइटिस (जेई) और एक्यूट इन्सेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के प्रति लोगों को जागरुक किया जाएगा। इसके लिए एम्बुलेंस, आशा बहुओं, एएनएम समेत डॉक्टर व अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया।मंत्री ने कहा कि बच्चों की सेहत के साथ कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सरकार गंभीर हैं। संचारी रोग पोलियो अभियान की तरह ही अहम है। इसमें वैक्सीनेशन के साथ स्वास्थ्य विभाग के अलावा कई अन्य विभाग कार्य कर रहे हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अलावा नगर विकास, पंचायती राज, महिला एवं बल विकास विभाग, सिंचाई, कृषि समेत नौ विभाग जिम्मेदारी निभाएंगे। इन जिलों के गांव और घर-घर जाकर संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया जाएगा। राज्य मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने एलईडी वैन और वेटनरी वैन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही लोकबंधु परिसर में पौधरोपण और 4 दिव्यांगों को व्हील चेयर वितरित की। स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि दस्तक के तहत 34 लाख बच्चों का टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सा सचिव वी हेकाली झिमोमी, निदेशक मिथलेश चतुर्वेदी, सीएमओ डॉ. नरेन्द्र अग्रवाल व सीएमओ के प्रवक्ता डॉ. एसके सक्सेना, डॉ. सुरेश चौहान समेत कई स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।लोकबंधु अस्पताल का विकास लोहिया की तर्ज पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोक बंधु अस्पताल का जल्द ही कायाकल्प होगा। इसे लोहिया अस्पताल की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। लोक बंधु अस्पताल में तीन सौ बेड पर जल्द मरीजों की भर्ती शुरू की जाएगी। बिल्डिंग दो वर्ष से बनकर तैयार है। संसाधन व जरूरी उपकरण की खरीद फरोख्त के साथ ही डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाएगी। ताकि कानपुर रोड व रायबरेली रोड की तरफ रहने वाले लोगों को लोकबंधु अस्पताल में सभी बीमारियों को इलाज मिल सके।
साभार – एएनएस

Visits: 25

Leave a Reply