फीफा विश्वकप !

सऊदी अरब को 24 साल बाद मिली विश्व कप में जीत

सऊदी अरब ने फीफा विश्व कप में सोमवार को ग्रुए-ए मैच में मिस्र को 2-1 से हराकर अपने विश्व कप अभियान का समापन किया। सऊदी अरब की टूर्नामेंट के 21वें संस्करण में यह पहली जीत है।
वोल्गोग्राड ऐरेना में खेले गए मुकाबले में सऊदी अरब ने बेहतर शुरुआत की और आठवें मिनट में ही कॉर्नर अर्जित किया, पर मिस्र के डिफेंस ने सऊदी अरब को शुरुआती बढ़त नहीं बनाने दी। मिस्र के शानदार डिफेंस के कारण सऊदी अरब के खिलाड़ी लाख प्रयास के बावजूद गोल करने में असफल रहे।मैच के 22वें मिनट में अबदल्लाह अल साइद के पास पर फॉरवर्ड मोहम्मद सलाह ने गोकलीपर के ऊपर से चिप करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। सलाह का विश्व कप में यह दूसरा गोल है। सऊदी अरब को 41वें मिनट में पेनल्टी के जरिए गोल दागने का मौका मिला, लेकिन विश्व कप में भाग लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी मिस्र के 45 साल के गोलकीपर एसाम अल हादरी ने बचा लिया।
पहले हाफ के इंजुरी टाइम (51वें मिनट) में सलमान अल-फराज ने जरिए पेनल्टी गोल दाग अपनी टीम को बराबरी पर पहुंचा दिया। मैच के अंतिम 10 मिनटों में दोनों टीमों ने गोल दागने की भरपूर कोशिश की और सफलता सऊदी अरब को मिली। इंजुरी टाइम (95वें मिनट) में अबदुल्ला ओतायेफ बॉक्स में शानदार क्रॉस दिया, जिस पर हेडर लगाते हुए सालेम अल-दवसारी ने अपनी टीम के लिए विजयी गोल किया।

उरुग्वे ने लगाई जीत की हैट्रिक, रूस को 3-0 से रौंदा

लुइस सुआरेज और एडिनसन कवानी के गोल की बदौलत उरुग्वे ने विश्व कप ग्रुप ए के मैच में मेजबान रूस को 3-0 से हराकर लगातार तीसरी जीत के साथ शीर्ष स्थान बरकरार रखा। सुआरेज ने समारा एरेना में 10वें मिनट में फ्री किक पर शानदार गोल किया, जबकि 90वें मिनट में कवानी ने टीम की ओर से तीसरा गोल दागा। इसी मध्य रूस के डेनिस चेरिशेव ने 23वें मिनट में उरुग्वे के लिए आत्मघाती गोल भी किया.
उल्लेखनीय है कि इस जीत से उरुग्वे की टीम तीन मैचों में तीन जीत हासिल करते हुए नौ अंक के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष पर रही, जबकि रूस ने दो जीत और एक हार के साथ दूसरा स्थान हासिल करते हुए नॉकआउट में जगह बनाई. प्री-क्वार्टर फाइनल में अब उरुग्वे का सामना 30 जून को ग्रुप बी के उपविजेता से होगा, जबकि रूस को इसके अगले दिन एक जुलाई को ग्रुप-बी के विजेता से भिड़ना होगा.

Visits: 28

Leave a Reply