मजिस्ट्रेट ने मतदान से कराया कोटेदार का चयन

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 24 जून 2018। क्षेत्र पंचायत मनिहारी अंतर्गत ग्राम पंचायत हरधना के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन हेतु मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में हुए मतदान के उपरांत सुशीला देवी कोटेदार निर्वाचित की गई। ज्ञातव्य है कि गांव के कोटे की दुकान पिछले वर्ष से ही लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दूसरे कोटेदार से संबद्ध कर दी गई थी जिससे ग्रामवासियों को खाद्य सामग्री प्राप्त करने में काफी परेशानियां उठानी पड़ रही थी। ग्रामीणों की मांग पर विगत माह कोटेदारों की नियुक्ति हेतु गांव में अधिकारियों की उपस्थिति में प्रक्रिया पूरी की गई परंतु ग्राम वासियों के आपत्ति के कारण कोटेदार का नियुक्त न हो सकी। एक बार पुनः ग्रामीणों में जिलाधिकारी के.बालाजी को आवेदन देकर गांव में कोटे की दुकान के संचालन हेतु कोटेदार की चयन प्रक्रिया को किसी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पूर्ण कराने हेतु आवेदन किया। जिलाधिकारी ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार जखनियां को इस कार्यवाही को पूर्ण कराने हेतु आदेशित किया। पूर्व नियोजित समयानुसार कल शनिवार 23 जून को तहसीलदार जखनियां रामसुधार तथा शादियाबाद थाने के चौकी प्रभारी हंसराजपुर रामाश्रय राय पुलिसकर्मियों संग गांव के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे, जहां ग्रामीणों की उपस्थिति में चुनाव द्वारा कार्यवाही पूर्ण की गई। मतदान प्रक्रिया में सुशीला देवी पत्नी जितेंद्र कुमार को 332 तथा अनिल दुबे पुत्र रामसुधार दुबे को 289 मत प्राप्त हुए जिसके फलस्वरूप सुशीला देवी को हरधना का कोटेदार नियुक्त किया गया।

Visits: 76

Leave a Reply