पुलिसिया तांडव के खिलाफ महिला विधायक द्वय धरने पर

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),20 जून 2018। नवली गांव में कल देर रात हुए बवाल के बाद आज सबेरे गांव में हुए पुलिसिया तांडव के विरुद्ध मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय धरने पर जा बैठीं और जमानियां विधायक सुनीता सिंह ने भी उनका साथ दिया। दोनों विधायकों के आज बुधवार की शाम धरने पर बैठने.की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कम्प मच गया और पुलिस अधीक्षक मौके पर जा पहुंचे। विधायक द्वय ने पुलिस कप्तान से आरोपी सीओ कासिमाबाद और थानाध्यक्ष रेवतीपुर तथा थानाध्यक्ष दिलदारनगर को तत्काल निलम्बित करने की मांग की। इस दौरान उपस्थित आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
दूसरी ओर क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने भी नवली गांव के तमाम घरों में पुलिस क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद और एसओ रेवतीपुर तथा एसओ दिलदारनगर के नेतृत्व में की गई मारपीट की निंदा की गयी। उन्होंने कहा कि यदि आरोपी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कारर्वाई नहीं हुई क्षत्रिय महासभा आंदोलन करने को बाध्य होगी।

Views: 66

Leave a Reply