शराब बंदी! ब्रजभूमि से गायब हुआ सोमरस

लखनऊ( उत्तर प्रदेश), 20 जून 2018। प्रदेश सरकार ने ब्रजभूमि में शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।मथुरा जिले के बरसाना, नंदगांव, बलदेव, गोकुल, गोवर्धन और राधाकुंड में शराब की बिक्री अब नहीं होगी। इसके अलावा सरकार ने 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए नए सिरे से निविदा मंगाने का फैसला लिया है। राज्य के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सरकार द्वारा लिए फैसलों की जानकारी मीडिया को दी। श्रीकांत शर्मा ने बताया कि ब्रजभूमि लाखों-करोड़ों लोगों की श्रद्धा का केंद्र है और यहां विश्व के विभिन्न देशों से लोग आते हैं। ब्रजभूमि में शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग काफी समय से उठती रही है ।जनभावनाओं के अनुरूप सरकार ने ब्रजभूमि में शराब की बिक्री पर रोक लगाने का कदम उठाया है।

Views: 34

Leave a Reply