हाई प्रोफाइल ड्रामे का हुआ अन्त

नई दिल्ली, 19 जून 2018। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एलजी निवास में चल रहा धरना आत समाप्त हो गया।उन्होंने आज नवें दिन इस धरने को खत्म करने की घोषणा कर दी । उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज केजरीवाल को पत्र लिखकर अधिकारियों से मिलकर दोनों पक्षों की चिंताओं पर गौर करने को कहा था । इसके बाद आम आदमी पार्टी ने धरना खत्म करने का फैसला किया । गौरतलब है कि केजरीवाल के साथ ही मनीष सिसोदिया, गोपाल राय और सत्येंद्र जैन भूख हड़ताल पर बैठे थे । कल सोमवार को सिसोदिया और जैन की तबियत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था । धरना खत्म करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये धरना नही था, हम एलजी साहब से मिलने के लिए इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अपील के बाद यह देखने मे आया है की आज मंत्रियों द्वारा बुलाने पर कई अधिकारी आए हैं। हमारी कोई अधिकारियों से लड़ाई थोड़े ही थी, आज अधिकारी कुछ ऐसा संकेत दे रहे हैं की उन्हें ऊपर से आदेश मिल गया है की अब मंत्रियों के साथ मीटिंग में जाया करें, यह अच्छी बात है। ज्ञातव्य है कि आईएएस एसोसिएशन पहले की सफाई दे चुका है कि व्वे अपने कामकाज पूर्व की भांति ही करते रहे हैं।

Visits: 31

Leave a Reply