होटल अग्निकांड में पांच की मौत …

लखनऊ (उत्तर प्रदेश), 19 जून 2018। राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के समीप दूधमण्डी स्थित होटल एसएसजे इंटरनेशनल व विराट इंटरनेशनल होटल में आज मंगलवार की अलसुबह लगी आग से एक बच्ची व एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गयी है, जबकि तीन लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग की वजह से होटल पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गया। बताया गया कि आग होटल एसएसजे इंटरनेशनल के बेसमेंट से शुरू हुई और चंद मिनटों में ही आग ने पांच मंजिला होटल को अपनी चपेट में ले लिया।होटल के कमरों में ठहरे लोग सुबह के वक्त गहरी नींद में सो रहे थे।उन लोगों को संभालने का मौका तक नहीं मिला। इसी दौरान आग फैलते हुये बगल के होटल विराट तक जा पहुंची। हादसे में कानपुर निवासी राशिद की बेटी मेहर गम्भीर रूप से झुलस गई। मौके पर पहुंचे एस आई नाका वैभव सिंह ने किसी तरह से बच्ची को निकाल कर इलाज के लिये अस्पताल भेजा। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा सिविल अस्पताल में एक बच्चे का शव पहुंचा, जिसकी पहचान नहीं हो सकी।
एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुये हैं। आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका परन्तु शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट से हादसा होने की सम्भावना है। एफएसओ अभयभान पाण्डेय ने बताया कि फायर टीम जब मौके पर पहुंची तो आग पूरी तरह फैल चुकी थी। करीब दो दर्जन से अधिक फायरटेण्डर के जरिये आग को काबू किया गया।
इस बीच मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को इस अग्निकांड में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए।

Visits: 30

Leave a Reply