गलत प्रश्न पत्र! आज की पीसीएस परीक्षा स्थगित

इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश), 19 जून 2018।गलत प्रश्न पत्र वितरण के कारण यूपी पीसीएस की आज मंगलवार की दोनों पालियों की परीक्षा स्थगित हो गयी । पता चला कि पीसीएस- 2017 की मेन परीक्षा में आज इलाहाबाद जीआईसी केंद्र पर उस समय हंगामा शुरू हो गया ,जब छात्रों को गलत पेपर बांट दिया गया। परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली में हिन्दी की परीक्षा थी और निबंन्ध का पेपर बांट दिया गया। यह गलती कैसे हुई और अब निबंध का पेपर आउट होने के बाद क्या होगा, इस पर मंथन चल रहा है। छात्रों का आरोप है कि जब उन्होंने आपत्ति जताई तो उन पर निबंध का पेपर ही हल करने का दबाव बनाया गया। जिस पर पूरे परीक्षा केंद्र के छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर नारेबाजी शुरू कर दी। जिससे परीक्षा केंद्र पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। नाराज छात्रों ने लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के आवास की ओर मार्च भी किया। हंगामे को देखते हुए अध्यक्ष के घर के बाहर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है। उधर इस संबंध में अभी आयोग की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

यूपी लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की सुचिता पर पहले से उंगली उठती रही है। 2013 से 2015 की भर्तियों की सीबीआई जांच चल रही है इसके बावजूद लगता है कि आयोग सुधरने का नाम नहीं ले रहा। हिन्दी के स्थान पर निबंध का पेपर बांटने के बाद छात्र परीक्षाकक्ष से बाहर निकल आए और हंगामा करने लगे। अभ्यर्थी परीक्षा बंद कराने केपी कॉलेज पहुंच गए। छात्रों ने व्यवस्था पर कई सवाल उठाए, पूछा कि क्या इतनी महत्वपूर्ण परीक्षा का पेपर बिना देखे वितरित किया जाता है। क्या परीक्षकों को पता नहीं था आज कौन सा पेपर है। क्या परीक्षा केंद्रों पर सभी पेपर एक साथ आयोग पहुंचा देता है ताकि परीक्षा केंद्र जैसे चाहें उसे रखें और बांटे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, इलाहाबाद ने कहा कि प्रथम पाली में त्रुटिवश सामान्य हिन्दी की जगह निबंध का प्रश्नपत्र खोले जाने पर परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा का बहिष्कार किये जाने के कारण आज (मंगलवार) के दोनों पालियों की परीक्षा को निरस्त किये जाने का फैसला लिया गया है। इन दोनों प्रश्नपत्रों की पुन: परीक्षा की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। आगामी तिथियों की शेष परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगी।

Visits: 37

Leave a Reply