मुठभेड़ ! अर्ध लखटकिये बदमाश को पुलिस ने उड़ाया

आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) , 18 जून 2018 । एसओजी तथा जिले के जहानागंज थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने आज सोमवार करीब साढ़े नौ बजे जहानागंज थाना क्षेत्र के अगूंठा गोपालपुर गांव के समीप हुई मुठभेड़ में इनामियां बदमाश राकेश पासी को ढेर कर दिया। जबकि मौके से भाग रहा एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है । मुठभेड़ के दौरान अपराधियोंं की गोली से एसओजी का एक सिपाही भी जख्मी हो गया। इलाज हेतु घायल सिपाही और बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि मुखबिर से सटीक सूचना मिली कि बाइक सवार दो अपराधी मऊ जिले के चिरैयाकोट होते हुए जहानागंज क्षेत्र के अंगूठा गोपालपुर की महिला प्रधान प्रतिनिधि राकेश उर्फ गुड्डू की हत्या हेेेतु निकले हैं। इस सूचना को आधार बना एसओजी टीम व जहानागंज थाने की सतर्क पुलिस टीम शेरपुर गांव के पास से ही बदमाशों का पीछा करते हुए अंगूठा गोपालपुर के पास पहुंच गयी। सोची समझी चाल के तहद पुलिस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक गिरते ही बदमाशों ने पुलिस बल पर फायर झोंक दिया। सतर्क पुलिस ने अपने को बचाते हुए घेराबंदी कर जबाबी फायरिंग कर एक को मार गिराया तथा गोली लगने से घायल भागते दूसरे बदमाश को घेरकर पकड़ लिया। इस मुठभेड़ में बदमाशों की गोली से एसओजी का कानस्टेबल शनि कुमार भी घायल हो गया। इस सम्बन्ध में एसओजी प्रभारी अरविंद ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया इनामियां अपराधी राकेश पासी पुत्र चिराई मेहनगर थाने के गोपालपुर गांव का निवासी था जिस पर पचास हजार का इनाम घोषित था। जबकि दूसरा घायल बदमाश पप्पू पासवान पुत्र रामलाल मऊ जिले के चिरैयाकोट का निवासी है।

Visits: 94

Leave a Reply