उद्घाटन! “इग्नू शिक्षण केन्द्र”, शिक्षा ग्रहण करने की कोई उम्र नहीं …..

ग़ाजीपुर (उत्तर प्रदेश),18 जून 2018। शिक्षा ग्रहण करने की कोई उम्र नहीं होती। अपने आप को बेहतर बनाने के लिए लोग जीवन भर पढ़ते हैं क्योंकि शिक्षा का सदैव महत्व रहा है। उक्त वक्तव्य केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री सत्यपाल सिंह जी ने सादात क्षेत्र के पक्खनपुर (मिर्जापुर) ग्राम पंचायत मे रविवार की शाम इग्नू प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया।इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रशिक्षण केंद्र के पूजनोपरांत मुख्य अतिथि ने फीता कांटकर केंद्र का उद्घाटन किया।उन्होंने कहा कि शिक्षित व्यक्ति ही समाज में अपने आप को स्थापित कर पाता है। यह हमारा वह आभूषण है जिसे ना तो कोई चुरा सकता है और ना ही हमसे छीन सकता है ।हम इसे जितना बांटेंगे उतना ही बढ़ेगा। आप सब पढ़िए जब तक आपके अंदर सीखने और जानने की ललक हो। कहा कि विश्व के सबसे बड़े मुक्त विश्वविद्यालय की एक शाखा आपके गांव में आ गयी है। इससे आप लाभ लेें। उन्होंन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेेेन्द्र नाथ पाण्डेय को इंगित करते हुए कहा कि यह हमारे प्रदेश अध्यक्ष का पैतृक गांव है इसलिए मेरी भी इच्छा है कि यह प्रशिक्षण केंद्र सम्पूर्ण पूर्वांचल का नम्बर एक केंद्र बने। इसके लिए जो सुविधाएं आवश्यक होगीं वह मुहैया करायी जाएगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्रनाथ पांडेय ने कहा कि इस प्रशिक्षण केंद्र के खुल जाने से पूर्वांचल के ग़ाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। उन्हें अब व्यस्तता के बावजूद सुगम शिक्षा प्राप्त करने के लिए अन्य किसी जिलें में नही जाना होगा। उन्होंने मुख्य अतिथि सहित उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों व जनता का आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से महेशचंद्र श्रीवास्तव, बृजेंद्र राय व नागेंद्र रघुवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, संजय राय, अनिता सिद्धार्थ, राजकिशोर सिंह, लालजी पांडेय, पुणेन्द्रू त्रिपाठी, योगेश सिंह, कुंवर रमेश सिंह पप्पू, अखिलेश सिंह, शिवशंकर पटेल, बच्चालाल तिवारी, कार्तिक गुप्ता, सुमित तिवारी सहित स्थिहें संख्या में गणमान्य नागरिक व क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे। स्वागत भाजपा प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय ने किया।

रिपोर्ट – राजेन्द्र यादव

Visits: 63

Leave a Reply