पर्दाफाश ! राहुल हत्याकांड से उठा पर्दा

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),14 जून 2018। खानपुर थाना क्षेत्र के अनौनी गांव के सिवान में गत दिनों मिले रेस्टोरेंट संचालक की हत्या कर फेंके गये शव के राज से पुलिस ने गुरूवार को पर्दा हटा दिया। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि रेस्टोरेंट संचालक की हत्या पैसे के चलते हुई थी। बताया गया कि आजमगढ़ जिले के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के लालमऊ गांव निवासी का राहुल उर्फ गोलू सिंह पुत्र शिवशंकर सिंह गाजीपुर के खानपुर में रेस्टोरेंट चलाते थे और मेहनाजपुर बाजार में स्थित अपनी दोनों दुकानों को किराये पर दे दिया था। राहुल सिंह के दादा श्रीकांत सिंह ने दोनों दुकानदारों संतू लाल उर्फ शान्तनू यादव व सत्तन उर्फ ज्वाला राजभर से दुकान की पगड़ी की रूप में 30 हजार रूपया लिया था। अभी करीब एक माह पूर्व श्रीकांत सिंह का निधन हो गया तो राहुल ने दोनो दुकानदारों से 50 हजार रूपये और पगड़ी की मांग की, और बार बार पैैैसे के लिए दबाव बनाने लगा। जिससे आजीज आकर दोनों दुकानदारों ने परेशान होकर उसेे रास्ते से हटाने की सोची। उसी के तहद सत्तन व शान्तनू ने राहुल को पैसा देने के बहाने अनौनी गांव के पास बुलाया और लोहे की राड से मारकर उसकी हत्या कर दी और शव को फेंक फरार हो गयेे। परिजनों ने राहुल की हत्या का मुकदमा खानपुर थाना में दर्ज कराया था। खानपुुुर थानाध्यक्ष ने विवेचना के दौरान सत्तन उर्फ ज्वाला राजभर व शान्तनू यादव को शक के आधार पर गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की राड व बाइक को बरामद कर लिया। खानपुर पुलिस की इस कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक ने पांच हजार रूपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।.

Views: 65

Leave a Reply