मानवीय संवेदनाओं से लबरेज विधायक ने जरूरत मंदों संग मनाया जन्मदिन

ग़ाज़ीपुर (उत्तर प्रदेश), 31 मई 2018। जनसेवा में सदैव बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले सैदपुर विधानसभा के सपा विधायक सुभाष पासी अपने सामाजिक कार्यों से सदैव चर्चा में रहते हैं। गरीबों, दुखियों, असहायों तथा फटेहाल परेशान लोगों की मदद को सदैव तत्पर रहने वाले विधायक सुभाष पासी ने आज गुरूवार को अपना 56 वां जन्मदिन क्षेत्रीय जरूरतमंदों के साथ मनाया। उन्होंने पत्नी व अक्षर फाउण्डेशन की अध्यक्ष रीना पासी संग सैदपुर आवास पर संध्या समय पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह की उपस्थिति में केक काटकर जन्मदिन मनाया।

इस अवसर पर विधायक ने इस भयंकर गर्मी में शुद्ध पेय जल हेेेतु क्षेत्र के 160 जरूरतमंदों को सार्वजनिक स्थानों पर लगाने के लिये हैंडपंप का वितरण किया तो वहीं क्षेत्र की दो हजार गरीब महिलाओं को साड़ी सेट देकर उनके सूखे अधरों पर मुस्कान लाने का प्रयास किया। विधायक के जन्मदिन पर हैंडपंप लेने वालों व साड़ी प्राप्त करने वाली महिलाओं ने विघायक सुभाष पासी व उनकी पत्नी रीना पासी के प्रति आभार प्रकट करते हुये, उन्हे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उक्त अवसर पर सपा के नेताओं के साथ साथ काफी संख्या में गणमान्य जनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दी। विधायक सुभाष पासी ने दूसरी बार विषम परिस्थितियों में भी जिताकर विधायक बनाने पर जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि जनताा ने मुझे जिस आशा और विश्वास के साथ विजय दिलाई , मै सदैव उसे पूरा करने को तत्पर रहूंंगा। अक्षर फाउण्डेशन की अध्यक्ष रीना पासी ने कहा कि अक्षर फाउण्डेशन पिछले 6 वर्षो से क्षेत्र में जरूरतमंदों के सहयोग में तत्पर रहा है और भविष्य में भी तत्पर रहेगा। कहा कि सुभाष पासी के नेतृत्व में अब तक क्षेत्र सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के बंबई काम करने के दौरान मृत होने वालें सैकड़ों लोगों के शव को विमान से उनके घर तक पहुंचा कर मानवीयता का परिचय दिया है। इसके साथ ही फाउण्डेशन ने क्षेत्र में हजारों जरूरतमंदों को हैंडपंप, सैकड़ों महिलाओं में साड़ी, बर्तन और युवक, युवतियों को सायकिल, ट्राई सायकिल, किक्रेट किट तथा विद्यार्थियों में किताबे आदि वितरित कर उनके जीवन को उन्नत बनाने का काम किया है। कहा हम आगे भी क्षेत्र के लिये ऐसे ही कार्य करते रहेंगे। इसके बाद सुभाष पासी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान पूर्व देवकली ब्लाक प्रमुख मोती पासी, विधायक प्रतिनिधि आशु दूबे, पप्पू यादव, राजेन्द्र यादव, अमरदेव यादव, सुमन कमलापुरी, संजय सिंह, कमलेश यादव सहित काफी संख्या मेंं लोग मौजूद रहे।

Visits: 52

Leave a Reply