खड़बा महोत्सव ! जनहितार्थ कार्यो के साथ रही रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) , 31 मई 2018 । क्षेत्र के प्रवुद्ध समाजसेवियों ने अपने सामुहिक सामाजिक अभियान के तहद जहां 51 जोड़ो की शादी कराई ,वही चिकित्सा शिविर के माध्यम से लोगों को निःशुल्क चिकित्सा भी उपलब्ध करायी। मौका था खड़बा विकास समिति के तत्वाधान में खड़बा महोत्सव के आयोजन का। विद्युत उप केन्द्र हंसराजपुर के पास लबेरोड आयोजित इस समारोह की सांध्य बेला में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लबरेज रंगारंग प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया, वहीं दिन में सम्पन्न हुए सामुहिक विवाह कार्यक्रम में 51 जोड़े अपने जीवन साथी के साथ अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की।इससे पूर्व वहां आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में आर एस हॉस्पिटल देवा दुल्लहपुर के चिकित्सक टीम द्वारा 256 मरीजों की निःशुल्क चिकित्सा कर सराहनीय कार्य किया गया।

हॉस्पिटल के प्रबंधक डा. राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि आए दिन इस तरह के मेडिकल कैंप आयोजित किए जाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान मौसम में अधिकांश मरीज वायरल फीवर, खांसी, जुखाम, उल्टी एवं डायरिया के आ रहे हैं। ऐसी अधिकांश बिमारियां दूषित पानी व खानपान में गड़बड़ी के कारण होती हैं।यदि खानपान की शुद्धता का ध्यान रखें तो ऐसी स्थितियों से बचा जा सकता है। शिविर में डॉ. एके वर्मा, बृजेश कुमार पांडेय, अनिल कुमार दुबे, धनंजय सिंह, नितिल सिंह, रोशन मिश्रा, अजय कुमार चौधरी, आशीष मिश्रा, श्वेता सिंह व ज्योति यादव, उत्कर्ष पांडेय, श्री प्रकाश तिवारी, नकुल देव, संतोष वर्मा आदि उपस्थित रहे।
इसके उपरांत देर रात तक चले खड़वा महोत्सव के रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन में कलाकारों ने अपनी उच्चकोटिय प्रस्तुति से ऐसी शमां बांधी कि दर्शक झूमने को मजबूर हो गये ।सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ वैसे तो समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के हाथों होना निर्धारित था परन्तु उनके पहुंंचने में देरी के चलते आयोजकों ने मौजूद विशिष्ट अतिथि पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह के हाथों दीप प्रज्वलित करा महफिल का आगाज करा दिया।
रंगारंग आगाज में भरत शर्मा व्यास, मदन राय, गोपाल राय, मंगला सलोनी, अनिल जायसवाल, राजेश्वर सिंह, चंदन वर्मा, अलका सिह पहाड़िया, मोहन राठौर जैसे कलाकारों ने अपने गीतों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। अतिथि द्वय केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा तथा पूर्व मंत्री व सपा नेता ओमप्रकाश सिंह ने इस शानदार आयोजन में पधारे कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजक मंडल को बधाई दी । अंत मे मुख्य आयोजक एवं भोजपुरी गायक मनोहर सिंह ने अपने आयोजक मंडल के जेपी तिवारी, पंकज दुबे, अजय सिंह, सुशील सिंह, कृष्ण दत्त द्विवेदी, संजय सिंह सहित अतिथियों का आभार ब्यक्त किया।

Visits: 58

Leave a Reply