हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर सम्मानित हुए पत्रकार बन्धु

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),30 मई 2018। सिद्धेश्वर प्रसाद मेमोरियल जिला पंचायत के सुसज्जित सभागार में गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में हिन्दी पत्रकारिता दिवस का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ

मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी राजेश सिंह और वरिष्ठ अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक पत्रकार मुन्नी लाल पाण्डेय ने दीप प्रज्जवलित कर व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया । सरस्वती वंदना अनिता यादव द्वारा की गयी तदोपरान्त एसोसिएशन द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, मुख्य वक्ता डा.मान्धाता राय, समाज सेविका मीरा राय, वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत पाण्डेय का बैच अलंकरण कर स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पत्र व पत्रकारिता बिषयक गोष्ठी में अतिथियों व पत्रकारों ने पत्रकारिता के विभिन्न आयामों पर अपने विचार व्यक्त किये। समारोह के मुख्य वक्ता स्वामी सहजानन्द सरस्वती स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा. मान्धाता राय ने कहा कि आज अखबार स्थानीय हो गये हैं। पत्रकारों पर दोहरा दायित्व है, पत्रकारिता के मापदंड ही अब बदल गये हैं। व्यवसायीकरण होने से जहां अनाधिकृत लोगों का प्रवेश हो गया है, तो राजनीति का अपराधीकरण भी हुआ है। पत्रकारिता केविषम परिस्थितियों में अपने कार्य को निष्पक्ष तरीके से करने वाले पत्रकारों पर इनके द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। उदंत मार्तण्ड से शुरू हुई हिन्दी पत्रकारिता अब नये आयाम में आ चुकी है। वरिष्ठ पत्रकार अनिल उपाध्याय ने पत्रकारिता के इतिहास व उसके बदलते स्वरूप पर विस्तृत चर्चा की। मुख्य अतिथि एडीएम राजेश सिंह ने कहा कि कठिन परिस्थितियों से जूझकर इमानदारी से पत्रकारिता करने वाले पत्रकार को समाचार छपने के बाद भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा समारोह में उपस्थित पत्रकारों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलाब राय ने समारोह के सफल समापन पर अतिथियों व उपस्थित पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर आरसी खरवार, अशोक श्रीवास्तव, अनिल कश्यप, विनय सिंह, संजय यादव, अविनाश प्रधान, कमलेश यादव, सूर्यवीर सिंह , कमल किशोर, अजय राय बब्लु, चन्द्रमौली पाण्डेय, प्रमोद राय, सुमंत सिंह सकरवार, आशुतोष त्रिपाठी, विनोद गुप्ता, दुर्गविजय सिंह, विनय सिंह, अनिल मौर्या, अनिल गुप्ता सहित काफी संख्या में पत्रकारगण उपस्थित रहे। समारोह का संचालन एके राय ने किया।

Visits: 64

Leave a Reply