पंजाब प्ले आफ से बाहर, चेन्नई को मिली जीत

पुणे। आईपीएल में रविवार रात को पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए 56वें मुकाबले में मेजबान चेन्नई सुपरकिंग्स ने सुरेश रैना के शानदार अर्धशतक नाबाद 61 रनों की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब को पांच बॉल शेष रहते हुए 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पंजाब की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई तथा राजस्थान रॉयल्स ने अंतिम चार में जगह बना ली है। चेन्नई के कप्तान धोनी ने मोहित शर्मा की पहली बॉल पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। इससे पहले पंजाब की टीम पहले खेलते हुए 19.4 ओवर में 153 रन बनाकर आउट हो गई थी। पंजाब द्वारा मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। टीम के सलामी बल्लेबाज अंबाती रायुडू (1) के रूप में सीएसके को तगड़ा झटका लगा। मोहित शर्मा ने उन्हें विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। इसके बाद पांचवें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर अंकित राजपूत ने फाफ डू प्लेसी (14) और सैम बिलिंग्स (0) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद 11वें ओवर की पहली गेंद पर पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने हरभजन सिंह (19)को पगबाधा आउट किया। चौथे विकेट के लिए रैना और हरभजन के बीच 31 रन की साझेदारी हुई। यहां से सुरेश रैना और दीपर चहर ने पारी को संभाला ही था, लेकिन 17वें ओवर की पहली गेंद पर अश्विन ने चाहर 39 को मोहित शर्मा के हाथाें कैच आउट करा दिया। इसके बाद कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी नाबाद 16 ने अंतिम वकिंर की पहली बॉल पर छक्का जड़ते हुए टीम को जीत दिला दी। इससे पहले रैना ने टाई के ओवर में दो छक्के व दो चौके जड़ते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। रैना ने अपनी पारी में 48 बॉल खेलते हुए चार चौके व 2 छक्के जड़े। इससे पहले टॉस हारकर पहले खेलते हुए पंजाब ने करुण नायर 54, तिवारी 35 व मिलर 24 की पारियों की बदौलत 19.4 ओवर में 153 रन का स्कोर खड़ा किया था। चेन्नई की ओर से एनगीडी ने सर्वाधिक 4, शार्दुल ठाकुर व ब्रावो ने 2-2 तथा चाहर व जडेजा ने 1-1 विकेट लिया। इस तरह से अब आईपीएल के इस सीजन में मंगलवार से सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स व राजस्थान रॉयल्स की टीमों के बीच प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे । मैन ऑफ द मैच- लूंगी नगिडी बने ।
साभार ए एन एस

Views: 14

Leave a Reply