कर्नाटक ! येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की ली शपथ

बेंगलुरू (कर्नाटक ), 17 मई 2018 । भाजपा विधायक दल के नेता बी एस येदियुरप्पा को राजभवन में राज्यपाल वजुभाई वाला ने गुरुवार को प्रातः 9 बजे शपथ दिलाई। येदियुरप्पा ने कन्नड़ भााषा में प्रदेश के 23वें मुख्यमंत्री के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ ली।
श्री येदियुरप्पा शिकारीपुर से आठवीं बार चुनाव जीते हैं और तीसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में आज शपथ ली है। शपथ लेने के बाद येदियुरप्पा सीधे विधानसभा पहुंच अधिकारियों की बैठक के बाद पहला बड़ा फैसला लिया। उन्होंने एक लाख तक के ऋण माफ करने की घोषणा की। इस फैसल को उनके समर्थकों ने प्रदेश के लिए पहला तोहफा बताया है । उनके साथ किसी अन्य नेता ने फिलहाल मंत्री पद की शपथ नहीं ली है।

ज्ञातव्य है कि येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण पर रोक लगाने हेतु कांग्रेस और जनता दल-सेक्युलर (जेडीएस) ने उच्चतम न्यायालय में बुधवार रात याचिका दी थी, जिस पर कोर्ट ने रात करीब 3.30 तक सुनवाई की। सर्वोच्च न्यायालय की तीन सदस्यीय पीठ ने येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। शीर्ष अदालत ने कहा कि येदियुरप्पा का शपथ ग्रहण मामले के अंतिम नतीजे के अधीन है और इस मामले में अगली सुनवाई शुक्रवार को साढ़े दस बजे होगी ।

Visits: 13

Leave a Reply