आईपीएल ! नहीं काम आया राहुल का संघर्ष, तीन रन से जीती मुम्बई इंडियंस

आईपीएल में बुधवार का दिन रोमांचक रहा। वानखेडे स्टेडियम में खेले गए 50वें मैच में मुम्बई इंडियंस ने अंतिम ओवरों में की गई बेहतरीन गेंदबाजी की बल पर किंग्स इलेवन पंजाब को 3 रनों से हरा कर मैच जित लिया। पंजाब की ओर से ओपनर केएल राहुल 94 ने अपनी टीम को जीत दिलाने का अथक प्रयास किया, परन्तुवह सफल नहीं हो सके । लाख प्रयासों के बावजूद पंजाब की टीम निर्धारित ओवरों में 5 विकेट पर 183 रन पर ही ढेर हो गयी।फिर तो ऐसे में मुम्बई ने जीत को अपने नाम करने की उम्मीदों को बल मिल गया। इससे पूर्व मुम्बई ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन बनाए थे।
मैच मेंं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत तो मजबूत रही, लेकिन चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल मैक्लेनाघन ने पंजाब के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल (18) को बेन कटिंग के हाथों कैच आउट कराकर वापस भेंज दिया । पहले विकेट के लिए राहुल और गेल के बीच 34 रन की साझेदारी हुई। यहां से केएल राहुल 94 और आरोन फिंच 46 ने बेहतरीन पारी खेलते हुए पंजाब के स्कोर को 145 तक पहुंचाया, लेकिन 17वें ओवर की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने फिंच को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट करा दिया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मार्कस स्टोइनिस (1) को बुमराह ने विकेट कीपर इशान किशन के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर पंजाब को तगड़ा झटका लगा। मैच विनिंग पारी खेल रहे केएल राहुल को बुमराह ने बेन कटिंग के हाथों कैच आउट करा दिया। राहुल ने अपनी पारी में 60 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्के भी जड़े। इसके बाद बल्लेबाजी पर आए युवराजसिंह से टीम को काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह भी अंतिम ओवर की तीसरी बॉल पर लेविस के कैच पर पवेलियन लौट गए। पंजाब अंतिम ओवर में 17 रनों के सापेक्ष मात्र 13 रन पर ही सिमट गयी। इससे पूर्व टॉस हारकर पहले खेलते हुए मुम्बई इंडियंस ने किरोन पोलार्ड 50, क्रुणल पंड्या 32, सूर्यकुमार यादव 27, इशान किशन 20 व मैक्लेनाघन 11 की पारियों की बदौलत निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 186 रन का स्कोर खड़ा किया था। पोलार्ड ने अपनी पारी में 23 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट एंड्रयू टाई ने लिए। वहीं, कप्तान अश्विन ने 2 तथा अंकित और माकर्स स्टोइनिस ने 1-1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच- जसप्रीत बुमराह बने।
रिपोर्ट – अनिल कुमार पप्पू

Visits: 8

Leave a Reply