घोटाला ! प्रधान फंसा फंदे में, लगे गंभीर आरोप

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),08 मई 2018। जिले के मरदह विकास खंड के तेजपुरा गांव में किये गए घोटालों की पोल धीरे धीरे खुलने लगी है। ज्ञातव्य है कि तेजपुरा गांव में समतलीकरण व सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है। मनरेगा में मनमाने ढंग से कार्य कराया गया तो वहीं समाजवादी पेंशन में ऐसे लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया जो वास्तविक रूप से उसके पात्र ही नहीं थे। वास्तविकता यह रही कि ग्राम प्रधान अकालू यादव ने अपनी पुत्रवधू को भी समाजवादी पेंशन का लाभ दिया था। बताया गया कि अकालू यादव की बड़ी बहू सोमरती देवी पत्नी सुदर्शन के नाम से समाजवादी पेंशन ले रही हैं तो गीता देवी के नाम से आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी हैं। वही उनकी दूसरी बहू सुभावती देवी पत्नी कृष्ण कुमार भी समाजवादी पेंशन का लाभ ले रही थी जो वास्तव में आशा कार्यकत्री भी है। उन्होंने कहाकि मजेदार तथ्य यह है कि जमीन समतलीकरण में जिन लोगों के नाम पर धन उगाही की गयी है वे या तो उस गांव के निवासी नहीं है या फिर उनके नाम से कोई जमीन ही नहीं है।
शिकायतकर्ता केदारनाथ सिंह यादव ने ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल के साथ मिलकर गांव में हुए घोटाले की जांच को लेकर जिलाधिकारी के. बालाजी से मिलकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल के आरोपों को संज्ञान में लेकर पूरे मामलों की जांच कराने तथा दोषियों के विरुद्ध कारर्वाई करने का आश्वासन दिया है।

Visits: 15

Leave a Reply