चेतावनी! मौसम से रहें सतर्क

लखनऊ (उत्तर प्रदेश),04 मई 2018। मौसम के बदलते रुख को देखते हुए कल पांच मई तक विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं। पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ और कम दबाव क्षेत्र बनने से पिछले कई दिनों से पूर्व दिशा से तेज हवा चल रही थी। इस कारण पश्चिमी यूपी में आंधी पानी बनकर आसमान से बरस पड़ा। इसी वजह से बादल भी छाये हैं। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ केे मौसम विभाग केन्द्र ने इस सम्बन्ध में पूर्वांचल के गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर, अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्दार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर सहित एटा,बदायूं, सीतापुर पीलीभीत, रामपुर, बरेली, मेरठ, मुरादाबाद, अलीगढ़,मुजफ्फरनगर, बिजनौर और बागपत में आंधी-पानी और तूफानी हवाओं से बचने के लिए सतर्क रहने की सूचना जारी की है। वह निम्न है ——-

Visits: 11

Leave a Reply