दुस्साहस ! लूटेरों की गोली से युवक की मौत, चाची घायल

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 03 मई 2018। पुलिस की लाख कवायद के बाद भी हौसलाबुलन्द अपराधी आये दिन अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चुक रहे हैं। ताजी घटना आज संध्या करीब छः बजे बहरियाबाद थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पानी टंकी के पास घटी जिसमें सोने की चेन लूटने के प्रयास में लूटेरों ने एक महिला सहित दो लोगों को गोली मार दी। गोली लगने से जहां युवक की मौत हो गयी वहीं उसकी चाची घायल हो गयी। घटना के सम्बन्ध में बताया गया है कि जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के मझिली निवासी तीन भाई व अपनी चाची शांति राजभर के साथ दो बाइक से बहरियाबाद थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव अपने फूफा रामसेवक राजभर के पुत्री की शादी के निमंत्रण पर मिर्जापुर आ रहे थें। आज शाम करीब 6 बजे एक बाइक पर सुनील व मनीष राजभर सवार थे और दूसरे बाइक पर सूरज राजभर व चाची शांति राजभर बैठीं थीं। जब वे मिर्जापुर पानी टंकी के करीब पहुंचेे तभी पीछे से आये बाइक सवार लूटेरों ने ओवरटेक कर तमंचे से आतंकित कर सोने की चेेेन छिनने की कोशिश की और विरोध करने पर लूटेरे ने सूूनील 28 वर्ष पुत्र विजयी राजभर के सिर में गोली मार दी। इस पर शान्ति 55 वर्ष ने जब शोर मचाया तो लूटेरों ने शान्ति पर गोली दाग दी जो उनकी कमर के पास लग गयी। अचानक शोर व गोली की आवाज पर आस-पास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे तबतक लूटेरे भाग निकले। ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को शीघ्रता से अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। घायल शांति देवी को सैदपुर सीएचसी में दाखिल कराया गया है।घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने भासपा के जिला पंचायत सदस्य मारकंडेय सिंह की अगुवाई में सीएचसी के सामने सुनील राजभर का शव रखकर रास्ता जाम कर दिया। उनका कहना था कि घटना के वक्त गोली से घायल दोनों लोगों को सीएचसी लाया गया पर वहां कोई भी चिकित्सक नहीं था। इसपर चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई के साथ ही यूपी-100 टीम पर भी कारर्वाई की जाय जो सूचना देने के बाद भी वक्त पर नहीं पहुंची।उन्होंने मिर्जापुर में पुलिस चौकी स्थापित करने कीभी मांग की है। घटना की सूचना पर बहरियाबाद सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति के नियंत्रण मेें जूूटी रही। पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर हैं। पुलिसअधिकारियों के अनुसार पुलिस अपना जाल बिछा लूटेरों की सुुरागकसी में लग गयी है और शीघ्र लूूूटेरे पकड़े जायेंगे।

Visits: 18

Leave a Reply