आश्चर्य ! वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय सीबीआई के कटघरे में

दिल्ली, 03 मई 2018 । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय पर धोखाधड़ी, फर्जीवाड़े और भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर उनके दिल्ली निवास से गिरफ्तार करने की खबर है। पता चला है कि उपेंद्र राय के आवास पर सीबीआई की टीम ने कल देर रात छापेमारी शुरू की और आज सुबह उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया। आरोप है कि उपेंद्र राय ने एयरपोर्ट में प्रवेश से संबंधित एक संवेदनशील पास हासिल किया था जिसके बल बूते किसी भी एयरपोर्ट में बिना यात्रा के कागजात के ही प्रवेश किया जा सकता है। आरोप है कि उपेंद्र राय ने सिविल एविएशन मंत्रालय के अधिकारियों से मिलीभगत कर एयरपोर्ट में घुसने के लिए यह पास प्राप्त किया। भड़ास फोर मीडिया द्वारा जारी खबर के अनुसार सीबीआई की तरफ से उपेंद्र राय की गिरफ्तारी को लेकर जारी किया गया स्टेटमेंट इस प्रकार है…

CBI has registered a case against Shri Upender Rai, Shri Praun Roy, CSO of M/s Air One Aviation Pvt Ltd, New Delhi, said firm and unlnown public servants and others on the allegations of giving false information for obtaining access to highly sensitive areas of national importance such as Airports in India and on allegations of dubious financial transactions etc. Searches are going on at around 8 places in Delhi, Noida, Lucknow and Mumbai. Examination of certain persons related to the case is going on. Details to follow.

Visits: 18

Leave a Reply