विहिप ने अपनादल के विरुद्ध खोला मोर्चा

मीरजापुर (उत्तर प्रदेश) ,03 मई 2018। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र शुक्ल ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल व उनके पति तथा अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा विहिप कार्यकर्ताओं को फर्जी मामले मेंं फंसा कर जेल भेजे जाने पर तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने रमई पट्टी स्थित हवेली में पत्रकार वार्ता के दौरान आर पार की लड़ाई का एलान किया हैै। श्री शुक्ल ने कहा कि मंत्री के जेठ के अन्याय पर विरोध करने की सजा चौकी इंचार्ज को अपने निलम्बन से चुकानी पड़ी । जिले के आलाधिकारी राजनैतिक दबाव में अन्याय की पराकाष्ठा पार कर गये हैं । उन्होंने बताया कि मंत्री के जेठ वैवाहिक समारोह में शामिल होने हलिया जा रहे थे । चौराहे पर मुसम्मी का जूस बेंचने वाले दुकानदार से रास्ता पूछने केे बाद उसे जबरन आगे आगे चलकर रास्ता बताने को कहा। दुकानदार के जाने से मना करने पर सत्ता व शराब के नशे में चूर वह दुकानदार को गाली देने के साथ पिस्टल निकाल धमकाने लगे। इससे बाजार में हड़कम्प मच गया । स्थानीय लोगों की भीड़ के बीच पुलिस भी पहुँच गयी। मंत्री के जेठ की हरकत का लोगों ने विरोध किया तो उसन इलाके के ही कुछ लोगों पर मारपीट कर लूट का मामला दर्ज करा दिया । पुलिस ने दबाव में विहिप कार्यकर्ताओं को ही अपराधी बनाकर जेल भेज दिया । श्री शुक्ल ने कहा कि अपना दल का गठबंधन भाजपा के साथ है फिर भी हर अन्याय का विरोध किया जायेगा । ब्लाक स्तर पर केंद्रीय मंत्री का पुतला दहन करने के साथ ही जनांदोलन खड़ा किया जायेगा। पत्रकार वार्ता मेें विहिप बजरंग दल जिला संयोजक कृष्ण सिंह पटेल , विहिप के विभाग मंत्री महेश तिवारी, जिला मंत्री पंकज टण्डन, गोपाल कृष्ण सहित विहिप नेतागण उपस्थित रहे।

Visits: 19

Leave a Reply