गिरफ्तार ! बिहार का इनामियां हत्यारा चढ़ा पुलिस के राडार पर

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) ,03 मई 2018 । बिहार प्रांत के ईनामियां अपराधी को करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र के जोगा मुसाहिब गांव से मय असलहा पकडऩे में सफलता पायी है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा ,मोबाइल फोन तथा तीन सीम बरामद किये। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी सोमेन वर्मा ने आज उसे मीडिया के सामने पेश कराते हुए बताया कि शातिर गिरफ्तार अपराधी बृजेश राय बिहार प्रांत के आरा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के रामदतही गांव का निवासी है। उस पर बिहार में दो तथा गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाने में एक मुकदमा दर्ज है। वह जोंगा मुसाहिब निवासी गैंगस्टर अमित राय के यहां रह रहा था और अमित राय के जेल जाने के बाद से वह उसके मछली के कारोबार की देख रेख करता था। मुखबिर द्वारा इलाकाई पुलिस को सूचना मिली कि बृजेश जोंगा मुसाहिब गांव में तालाब से मछली निकलवा रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम घेराबंदी करते हुए मौके पर पहुंची तो पुलिस को देख वह भागा पर पहले से चौकन्नी पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ब्रजेश खूंखार अपराधी है जिसने भूमि विवाद में सितंबर 2017 में अपने ही गांव के राजेंद्र ततवा की हत्या की थी और फिर जनवरी 2018में उसने राजेंद्र के चचेरे भाई योगेंद्र ततवा की भी हत्या कर फरार हो गया। उस हत्याकांड से आक्रोशित भीड़ ने तब शाहपुर थाना में आगजनी कर अपने गुस्से का इजहार किया था। बिहार पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद वह गिरफ्त में नहीं आया था। बिहार पुलिस द्वारा उसपर पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध कारर्वाई करते हुए जेल भेंज दिया।

Visits: 29

Leave a Reply