कार्यवाही ! फर्जी स्कूलों की आई शामत

मऊ (उत्तर प्रदेश) ,02 मई 2018 । बगैर मान्यता लिए निजी स्कूलों के संचालन की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी दोहरीघाट ने दोहरीघाट ब्लाक क्षेत्र के विद्यालयों का गहन निरीक्षण किया ।निरीक्षण में रामपुर धनौली न्याय पंचायत में 5 विद्यालय बगैर मान्यता के संचालित होते पाए गए। खंड शिक्षा अधिकारी दोहरीघाट राजेश यादव ने उन सभी पांचों विद्यालयों को सील कर दिया। वहींं जांच के दौरान 10 ऐसे विद्यालय पकड़ में आए ,जहां इंटरमीडिएट तक के पढ़ाई चल रही थी परन्तु उनकी मान्यता मात्र प्राथमिक स्तर की थी। शिक्षा विभाग द्वारा जांच की सूचना से स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया और कई स्कूल संचालक स्कूल बंद कर फरार हो गए। जांच में एसपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल शाहपुर बिहटा तथा चौधरी कल्पू प्राथमिक तथा जूनियर हाईस्कूल दोहरीघाट भी बंद मिला। एबीएस पब्लिक स्कूल दोहरीघाट, आरएम पब्लिक स्कूल दोहरीघाट, कैरियर फाउंडेशन स्कूल दोहरीघाट, नटवीर बाबा स्कूल की मान्यता नहीं थी परन्तु कक्षाएं इंटर तक चल रही थी। इसपर खंड शिक्षा अधिकारी ने तीनों विद्यालयों को सीज कर दिया। रामलगन इंटर कालेज दोहरीघाट, सर्वोदय इंटर कालेज दोहरीघाट, स्व. सतीश पांडेय जूनियर हाईस्कूल नईबाजार, एसटी इंटर कालेज सरहरा नईबाजार, स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर, एग्रो क्लासेज दोहरीघाट सहित 10 विद्यालयों की मान्यता प्राथमिक स्तर की थी, लेकिन कक्षाएं इंटर तक चल रही थी। ऐसे विद्यालयों के प्राथमिक के ऊपर की सभी कक्षाओं को बंद कराते हुए नोटिस जारी की गई।

Views: 16

Leave a Reply