छात्रावास सम्मेलन! मेजबान रहा सेन्ट जान ….

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 30 अप्रैल 2018 । शहर के मशहूर सेंट जान्स स्कूल में वाराणसी धर्म प्रान्त के छात्रावास सम्मेलन में कार्यक्रम का शुभारम्भ वाराणसी धर्म प्रान्त के धर्माध्यक्ष फादर यूजिन जोसफ के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं ध्वजारोहण कर किया गया।इस छात्रावास सम्मेलन में लम्बी कूद, दौड सहित अनेकों प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस समारोह में वाराणसी धर्म प्रान्त के इन्दारा, लुर्दस, शाहगंज, रसुलपुर, सोना तलाब, मीरपुर, हार्टमन पुर, फ्रांसिस पुर सहित वीरा भांटी जमुआव, के करीब 600 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को मुख्य अतिथि विशप वाराणसी फादर यूजिन जोसफ एवम शिक्षा सचिव वाराणसी धर्म प्रान्त फादर सी थामस के द्वारा मेडल एवम प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।समारोह को संबोधित करते हुए धर्माध्यक्ष वाराणसी धर्म प्रान्त फादर यूजिन जोसफ ने कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य का भी महत्वपूर्ण स्थान है।खेल कूद की प्रतियोगिताओं से जहां हमारा शारीरीक विकास होता है,वहीं हमें और अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है। खेल से हमें स्वास्थ्य के साथ साथ बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है। इससे आपस में परस्पर प्रेम सौहार्द्र एवम टीम भावना विकसित होती है, जो भावी जीवन में भी लाभ मिलता है।

समारोह में शिक्षा सचिव फादर सी थामस, फादर पी विक्टर प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर, फादर गुरू संत राज प्रिंसिपल सेंट जान्स स्कूल गाजीपुर, वाइस प्रिंसिपल सेंट जान्स कालेज फादर एण्टोनी सहित काफी संख्या में शिक्षकों के साथ साथ विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।

Visits: 20

Leave a Reply