शराब तस्करी ! अवैध शराब संग दो चढ़े पुलिस के हत्थे

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 30 अप्रैल 2018 ।मुखबिर की सूचना पर गहमर थाना पुलिस ने दो शराब तस्करों को मय अवैध नकली शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पुलिस को यह सफलता थाना क्षेत्र के देवल नहर पुलिया के पास कल रविवार की देर रात मिली। प्रभारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि रविवार की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक टेम्पो में अवैध देशी शराब लेकर तस्कर देवल के रास्ते बिहार जा रहे हैंं। इस सूचना पर पुलिस ने देवल नहर पुलिया के पास अपना जाल बिछा घेराबंदी कर ली ।कुछ समय बाद भदौरा की तरफ से आ रही एक टेम्पो दिखी तो पहले से घात लगाई चौकन्नी पुलिस ने उसे रोककर दो लोगों को अपनी गिरफ्त मेंं ले लिया। इसके उपरांत पुलिस ने जब टैम्पो की तलाशी ली तो सीट के नीचे छुपाकर रखी 180 एम एल शराब की 330 शीशी बरामद हुई। सभी शीशियों पर बाम्बे विस्की मैड इन इन्दौर मध्य प्रदेश की रैपर लगी हुई थी।पुलिस ने टेम्पो और शराब की शीशियों को अपने कब्जे में ले लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में टैम्पो चालक चन्दन राम 25 वर्ष पुत्र लालमुनी राम निवासी ममरेजपुर थाना कोचस जिला रोहतास तथा दूसरा प्रदीप कुमार राम 27 वर्ष पुत्र बसावन राम निवासी भदौरा थाना गहमर रहे।

पुलिस की पूछताछ में चन्दन राम ने बताया कि नकली शराब की पहचान छुपाने के लिए इसमें होलोग्राम और रैपर लगा दिया जाता था।कहा कि वह दीपक कुमार सिंह पुत्र रामबिलास सिंह निवासी गहमर पट्टी खेमन राय से खरीदने के बाद बिहार में अलग अलग दुकानों पर महंगी दामों पर बेचते थे। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में चालान कर अभियुक्तों को जेल भेंज दिया।

Visits: 31

Leave a Reply