पहल ! पलायन रोकने हेतु गांवों को साधन सम्पन्न बनाना आवश्यक

सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश), 24 अप्रैल 2018।गांव की जनता को सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी न होने से दलाल और भ्रष्टाचार पनपता है। ग्रामीणों में जागरूकता लाकर ही भ्रष्टाचार रोका जा सकता है।गांव से पलायन रोकने के लिए गांवों को साधन सम्पन्न बनाया जायेगा ।उक्त वक्तव्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पं. राम नरेश त्रिपाठी सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज अभियान और पंचायतों को राष्ट्र के विकास की धुरी बनाने के सपने को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी साकार कर रहे हैं। केन्द्र सरकार ने 38 लाख जन-धन के खाते बैंकों में खुलवाया और 80 हजार करोड़ खातों में जमा हुए। उसके माध्यम से उज्ज्वला योजना,सौभाग्य योजना,खाद-बीज और अन्य योजना में 38 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं।8 लाख 85 हजार पीएम आवास दिए जा चुके हैं । चालू वर्ष में 11लाख का लक्ष्य रखा है। राशन कार्ड पात्रों को देकर अपात्रो को सूची से हटाया गया। नौजवानों के पास अपने हुनर को प्रदर्शन के लिए कौशल विकास योजना आरम्भ की गयी है। कहा कि वंचितों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जाना है। उन्हें योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए। कहा कि बिजली आपूर्ति में भेदभाव खत्म हो गया है और सभी जिलों में आपूर्ति समान रूप से हो रही है।। स्वंय सहायता समूह स्वावलम्बन की ओर अग्रसर है। इस मौके पर योगीजी ने खुले में शौच मुक्त हुए पांच ग्राम प्रधानो का सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र दिया तथा पीएम आवास योजना के पांच लाभार्थियों को भी सम्मानित किया । समारोह में पांच किसानों को मृदा सम्मान और सौभाग्य योजना के 8 लाभार्थियों को बिजली कनेक्शन का प्रमाण पत्र मिला। कार्यक्रम में विधायक सूर्यभान सिंह,देवमणि दुबे, राजेश गौतम, सीताराम वर्मा, काशी प्रांत भाजपा महामंत्री रामचंद्र मिश्र और अन्य शामिल रहे।

Visits: 16

Leave a Reply