रात्रि प्रवास ! लगी प्रभारी मंत्री की चौपाल, दलितों संग लिया बाटी-चोखा का आनंद

गाजीपुर( उत्तर प्रदेश), 24 अप्रैल 2018। प्रदेश के विधायी, न्याय एवं ऊर्जा मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक ने ग्राम स्वराज योजना अभियान के तहत बिरनो ब्लाक के कहोतरी में प्राथमिक विद्यालय पर रात्रि प्रवास कर चौपाल लगा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। प्रभारी मंत्री सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रात्रि प्रवास का निर्णय लिया। चौपाल में दो महिलाओं द्वारा गैस कनेक्शन न मिलने की शिकायत पर जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित कर गैस कनेक्शन दिलवाया। ग्रामीणों द्वारा जर्जर प्राथमिक विद्यालय के निर्माण की मांग पर उन्होंने शीघ्र निर्माण का भरोसा दिया। प्रभारी मंत्री ने चौपाल में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी। बाद में उन्होंने ग्रामीणों व दलितों के साथ बाटी-चोखा खाकर रात्रि प्रवास किया।

आज मंगलवार की प्रातः वे काफिले संग दलित बस्ती पहुंचे और दलित बस्ती में साफ-सफाई के बाद शौचालय निर्माण हेतु गड्ढा खोदी और फिर भरत बिन्द के निवास पर रूक उनके साथ चाय भी पी। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री रामनरेश कुशवाहा, श्यामराज तिवारी, रेल राज्यमंत्री प्रतिनिधि सुनील सिंह, संकठा मिश्र, श्रीकांत राय, ग्राम प्रधान विद्यावती देवी, जिलाधिकारी के बालाजी, मुख्य विकास अधिकारी चंद्रविजय सिंह, डीपीआरओ लालजी दूबे, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद केके सरोज सहित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Visits: 34

Leave a Reply