आक्रोश ! पिछड़े वर्ग के छात्रों को नहीं मिली छात्रवृत्ति 

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश), 24 अप्रैल 2018। समाजवादी पार्टी की समता भवन पर हुई बैठक में पिछड़ा वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति न मिलने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। जिलाध्यक्ष डा. नन्हकू यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार पिछड़ा वर्ग के छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्हांने कहा कि सरकार का यह आदेश की पिछड़ा वर्ग के जो छात्र 50 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करेगें उन्हीं को छात्रवृत्ति मिलेगी बहुत ही निन्दनीय है। उन्होंने कहा कि इस आदेश से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पिछड़ा वर्ग विरोधी चेहरा सामने आया है। उन्होंने तत्काल पिछड़ा वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति हेतु समुचित ढंग आवंटन के साथ ही छात्रवृत्ति में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने की मांग की । बैठक में पूर्व एमएलसी बच्चा यादव, सदानंद यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, अरूण कुमार श्रीवास्तव, गोपाल यादव, तहसीन अहमद, अखिलेश सिंह, राजू यादव आदि उपस्थित रहे।

Visits: 21

Leave a Reply