पत्रकार हत्याकांड ! मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के राडार पर 

वाराणसी (उत्तर प्रदेश) , 24 अप्रैल 2018 । जिले के करण्डा थाना क्षेत्र के व्राह्मणपुरा निवासी पत्रकार राजेश मिश्रा हत्याकांड के इनामियां बदमाश व मुख्य आरोपी रजनीश यादव उर्फ राजू उर्फ रवि यादव को एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर वाराणसी में गिरफ्तार कर लिया।
ग़ाज़ीपुर के करण्डा क्षेत्र के राजेश मिश्रा हत्याकांड में शामिल 15 हजार के फरार चल रहे इनामी बदमाश को एसटीएफ ने सारनाथ इलाके से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।
ज्ञातव्य है कि इस हत्याकांड में शामिल अन्य अपराधियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि मुख्य अभियुक्त राजू फरार चल रहा था जिसकी टोह में पुलिस लगी हुई थी। ज्ञातव्य है कि गत २१ अक्टूबर की अलसुबह पत्रकार राजेश मिश्र को हत्यारों ने दिन दहाड़े उस समय गोली मार कर हत्या कर दी जब वह अपने भाई अमितेश मिश्र के साथ ब्राह्मणपुरा चट्टी पर स्थित अपने बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर थे।इस गोलीकांड में राजेश के छोटे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उस घटना को लेकर जिले के पत्रकार संगठनों सहित सत्ताधारी दल में भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। घटना के बाद एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने स्वयं राजेश मिश्र की पत्नी को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद दी थी। जिले के सांसद व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ.महेंद्र नाथ पांडेय भी मृतक के घर पहुंच शोक संबेदना व्यक्त की । पुनः एक फरवरी को सदर विधायक डॉ.संगीता बलवंत जिलाधिकारी के.बालाजी संग करंडा थाना क्षेत्र के दिवंगत पत्रकार राजेश मिश्र के घर ब्राह्मणपुरा पहुंचे और शासन द्वारा उपलब्ध कराये गए दस लाख रुपये का चेक स्व.राजेश मिश्र की मां शारदा देवी को प्रदान किया था। उल्लेखनीय है कि हत्यारों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर पत्रकार संगठनों ने शहर में मौन जुलूस निकाल सरजू पांडेय पार्क में सभाकर जिलाधिकारी के.बालाजी के माध्यम से अपना मांग पत्र प्रदेश सरकार को भेजा था। पुलिस तफ्तीश में इस हत्याकांड में राजू गैंग का हाथ मिला। तब पुलिस ने हत्याकांड में शामिल राजू गैंग के बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल के सिकंजे तक पहुंचा दिया और गैंग के मुखिया राजू यादव की टोह में लगी थी।

Visits: 92

Leave a Reply