कौशल विकास आज की आवश्यकता

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) , 23 अप्रैल 2018। उ.प्र. कौशल विकास मिशन योजना से सम्बद्ध स्थानीय हाईटेक कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड ई- टेक्नोलॉजी केन्द्र अटवा मोड़ पर सोमवार को निशुल्क प्रशिक्षणोपरांत उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि डा ए.के. राय ने अपने सम्बोधन में प्रशिक्षणार्थियों से अपने हुनर को विकसित कर अपनी शिक्षा और ज्ञान के बल पर जीवन में सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

कहा कि सरकार चाहती है कि आप उनके सहयोग से अपने कौशल को विकसित करें और इसके लिए सरकार ने निशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र आपके क्षेत्र में स्थापित कराया ताकि आप आसानी से प्रशिक्षण प्राप्त करें।कार्यक्रम के अध्यक्ष व संस्था के प्रबन्धक प्रकाश गुप्ता ने अपने सम्बोधन मेंं कौशल विकास मिशन को आज की आवश्यकता बताते हुए इसे रोजगार के रूप में धारण करने की आवश्यकता पर बल दिया।

कहाकि प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत अब हमें सिर्फ नौकरी ढूढ़ने की आवश्यकता नहीं रह गई है बल्कि अब हम स्वरोजगार अपना कर भी अपने परिवार का भरणपोषण कर सकते हैं।इसी प्रमाण पत्र के आधार पर कार्य शुरू करनेवाले को बैंक ऋण भी मुहैया करायेगा। शासन की इस महत्वकांक्षी योजना पर विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने प्रशिक्षण केन्द्र हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। केन्द्र प्रभारी मु.सद्दाम हुसैन ने कार्यक्रम सम्पन्न होने पर सभी सहयोगियों व प्रशिक्षणार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सदैव सहयोग बनाये रखने का आग्रह किया। उक्त अवसर पर डा.अखिलेश कुमार राय, परवेज अहमद , सुरेश यादव, जय प्रकाश सहित काफी संख्या में प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे

Visits: 24

Leave a Reply