पोक्सो एक्ट मेंं संसोधन ! अध्यादेश के बाद स्वाति मालीवाल ने  दस दिन से जारी अनशन तोड़ा

नई दिल्ली, 22 अप्रैल 2018। अनशन पर बैठीं दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल ने दस दिनों से राजघाट पर जारी अपना अनशन आज तोड़ दिया। उल्लेखनीय है कि स्वाति मालीवाल ने दुष्कर्म के आरोपियों को 6 महीने के अंदर फांसी की सजा देने के लिए कानून में संशोधन हेतु अध्यादेश पारित करने, पुलिस में नियुक्ति संयुक्त राष्ट्र के मानकों के हिसाब से करने और पुलिस की जवाबदेही भी तय करने, वर्षों से अटकी दिल्ली पुलिस की संसाधनों की फाइलों पुर शीघ्र कार्यवाही करने, गृह मंत्रालय से पारित होकर वित्त मत्रालय में रुकी14000 कर्मियों की फाइल तुरंत पारित कराने तथाा पुलिस के लिए बनाए जा रहे सॉफ्टवेयर के संचालन की समय सीमा तय करने आदि की मांग काे लेकर अनशन प्रारंभ किया था।केेेन्द्र सरकार द्वारा रेप की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने हेेेतु नया अध्यादेश लाने के बाद कल उन्होंने अपना अनशन तोडऩे की घोषणा की थी।
ज्ञातव्य है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छोटी बालिकाओं के साथ रेप की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए रेपिस्टों को मृत्युदंड देने वाले अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। अब यह कानून देश में मान्य होगा और 12 वर्ष से कम उम्र की लड़की के साथ रेप के अपराधी को फांसी की सजा मिलेगी। मालिवाल ने कहा है कि अगर तीन महीने में केंद्र सरकार अपना वादा नहीं पूरा करेगी तो वह पुनः अनशन पर बैठेंगी। उन्होंने शनिवार को कहा था कि केंद्र सरकार द्वारा जारी अध्यादेश की प्रति मुझे मिली है। उन्होंने देश हित में लिए गये इस ऐतिहासिक फैसले के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार भी व्यक्त किया।

Visits: 10

Leave a Reply