तीन लूटेरे चढ़े पुलिस के राडार पर

गाजीपुर। क्राइम ब्रांच तथा दो थानों की संयुक्त टीम सोमवार को तीन बदमाशों को हल्की मुठभेड़ के बाद पकड़ने में सफल रही।सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ग्रामीण ने बताया कि नन्दगंज थानाध्यक्ष रविन्द्र श्रीवास्तव, सादात थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह एवं क्राइम ब्रांच की टीम भितरी रोड पर चेकिंग कर रही थी तभी मुखबीर से सूचना मिली की बाईक सवार तीन बदमाश जिला चिकित्सालय के डाक्टर को लूटने जा रहे है। मुखबीर से जानकारी पाते ही पुलिस टीम चौकन्नी होकर उनका इंतजार करने लगी। कुछ समय बाद एक बाईक पर तीन लोग आते दिखाई दिये। पुलिस द्वारा जब बाईक रोकने का इशारा किया तो वे पुलिस पर फायरिंग कर भागना चाहे पर पहले से चौकन्नी पुलिस ने हल्की मुठभेड़ में तीनोंं को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये बदमाशों में प्रमोद यादव निवासी बरवा कला थाना सादात, दिनेश यादव निवासी राजापुर थाना बहरियाबाद तथा विनोद राजभर निवासी पकवा इनार औडि़हार कोतवाली सैदपुर शामिल है।पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो तमंचा, दो जिंदा करतूस व एक बाईक बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त प्रमोद यादव ने बताया कि राजेश यादव की भतीजी के अपहरण में जेल गया था। आज हम लोग पैसे के लिए एक डाक्टर को लूटने के लिए जा रहे थ तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 15 हजार रूपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की।

Visits: 13

Leave a Reply