फर्जी रेल टिकट ! दो पहुंचे जेल

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 16 अप्रैल 2018। साफ्टवेयर के जरिये साइट हैक करके फर्जी ई रेल टिकट बनाने के आरोप में रेलवे सुरक्षा बल ने दो अभियुक्तों को करीब चार लाख मूल्य के टिकटों के साथ गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। आरपीएफ औडि़हार की टीम और रेलवे सुरक्षा बल की वाराणसी जोन की सीआईबी टीम ने एक बड़े अभियान में दो लोगो को करीब साढ़े 4 लाख के टिकट के साथ गिरफ्तार किया है।बताया गया कि ई टिकटिंग और काउंटर टिकट बुकिंग में भारी कालाबाजारी के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ कमांडेंट डीके मौर्या के निर्देशन में चल रहे अभियान में औड़िहार आरपीएफ टीम को यह बड़ी सफलता मिली है। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार मीणा को जानकारी मिली कि मेहनाजपुर के तरवां मोड़ के हिंदुस्तान रेलवे टिकट नामक दुकान में बड़े पैमाने पर अवैध रेल टिकट दिया जा रहा है। इस पर रेलवे सीआईबी के अनिरूद्ध राय व मातहदों संग मय फोर्स मौके पर पहुंच कर मीणा ने दुकान में छापेमारी कर मेहनाजपुर के लालमऊ निवासी दुकान मालिक जगन्नाथ प्रजापति पुत्र जयराम व दुकान पर काम करने वाले मेहनाजपुर थाना के सिउका अबीरपुर निवासी रोहित प्रजापति पुत्र लालबहादुर को गिरफ्तार कर लिया। दुकान की तलाशी में दुकान से 4 लाख 11 हजार 631 रूपये कीमत के 178 ई-टिकट के साथ ही साथ दुकान से 2800 रूपये नकद,2 लैपटाप, प्रिंटर, 4 नेटसेटर, 4 विभिन्न बैंकों के एटीएम और पासबुक पाये गये। इसके पूर्व भी आरोपी दुकानदार जगन्नाथ फर्जी टिकट के मामले में जेल जा चुका है। टीम में केके राय, फेकन सिंह यादव, विनय कुशवाहा, श्रीराम मिश्र, सुमित खरवार शामिल रहे। रेलवे सुरक्षा बल के वाराणसी मंडल के सीनियर कमांडेंट डीके मौर्या ने इस आपरेशन में शामिल टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।

Visits: 20

Leave a Reply